Rashmika Mandanna Deepfake Video : साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामला पर काफी बवाल मचा हुआ है. हर कोई इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब इस मामले पर ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया का भी रिएक्शन आया है. पुनिया ने सीधे पीएम मोदी से गुहार लगाई है. उन्होंने इस मामले में PM Modi से इस तरह के मामले रोकने के लिए सही कदम उठाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि पिछले दिनों एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक Deepfake Video वायरल हुआ था. इस वीडियो में रश्मिका को ब्लैक रिवीलिंग ड्रेस में दिखाया गया था. डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से कंटेंट क्रिएटर की जगह रश्मिका का चेहरा काफी सफाई से लगाया गया था. जिसके बाद यह कोई नहीं कह सकता था कि यह रश्मिका नहीं है.
बजरंग पुनिया ने की कार्रवाई की मांग
अमिताभ बच्चन समेत फिल्म जगत के कई सितारें रश्मिका मंदाना के इस डीपफेक वीडियो को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. रश्मिका ने भी इस तरह के वीडियो पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई महिला सुरक्षा की बात करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. अब पहलवान बजरंग पुनिया ने भी अपनी प्रतिक्रियां दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय को टैग कर इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुनिया ने रश्मिका मंदाना के समर्थन में लिखा है, 'यह बेहद चिंताजनक और गंभीर मुद्दा है. खासकर महिला सुरक्षा और निजता के विषय में. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.'
महिला पहलवानों के लिए 10 महीनों से लड़ रहे हैं लड़ाई
इस साल की शुरुआत से ही बजरंग पुनिया महिला पहलवानों के यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. वह और उनके साथी पहलवान इस आंदोलन में पिछले 10 महीनों से जुटे हुए हैं. हालांकि एशियन गेम्स से लेकर ओलंपिक पदक विजेताओं के विरोध प्रदर्शनों के बावजूद केन्द्र सरकार ने अब तक महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में कोई सख्ती नहीं दिखाई है. बता दें कि भाजपा के वर्तमान सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.