राशिद खान की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रनों से हराया

अफगानिस्तान ने डैरेन समी नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए जावेद अहमदी की 81 रनों की पारी के दम पर वेस्टइंडीज को 50 ओवरों में 213 रनों का लक्ष्य दिया था।

अफगानिस्तान ने डैरेन समी नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए जावेद अहमदी की 81 रनों की पारी के दम पर वेस्टइंडीज को 50 ओवरों में 213 रनों का लक्ष्य दिया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
राशिद खान की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रनों से हराया

राशिद खान (फाइल फोटो)

अपनी मिस्ट्री लेग स्पिन से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2017 में बल्लेबाजों को नचा चुके राशिद खान के दमदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रनों से हरा दिया। राशिद खान ने इस मैच में 18 रन देकर सात विकेट चटकाए।

Advertisment

अफगानिस्तान ने डैरेन समी नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए जावेद अहमदी की 81 रनों की पारी के दम पर वेस्टइंडीज को 50 ओवरों में 213 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन राशिद की फिरकी में फंसी वेस्टइंडीज 44.4 ओवरों में 149 रनों पर ही ढेर हो गई।

राशिद के अलावा दौलत जादरान ने दो और गुलाबदिन नेब को एक सफलता मिली।

जादरान ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के केरन पावेल (2) को तीन कुल स्कोर पर आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। 41 के कुल स्कोर पर नेब ने इविन लुइस को आउट कर उसे दूसरा झटका दिया।

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन 2017: राफेल नडाल ने वावरिंका को हराया तो अपने नाम कर जाएंगे ये अनूठा रिकॉर्ड

जेसन मोहम्मद को आउट कर राशिद ने अपना खाता खोला और 8.4 ओवरों में एक मेडन सहित 18 रन देकर अपनी टीम को जिता ले गए। मिग्युएल कमिंस (5) को आउट कर राशिद ने वेस्टइंडीज के हारे के ताबूत में आखिरी कील ठोकी।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। उसने 13 के कुल स्कोर पर ही नूर अली जादरान (5) का विकेट खो दिया था लेकिन इसके बाद जावेद ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने रहमत शाह (17) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 68 तक पहुंचाया।

इसी स्कोर पर शाह आउट हो गए। कप्तान अशगर स्टानिकजाई दो रनों का योगदान दे सके और 87 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। 102 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाने वाले जावेद को कमिंस ने 131 के कुल स्कोर पर अपना शिकार बनाया।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत-साउथ अफ्रीका मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द तो क्या टीम इंडिया पहुंचेगी सेमिफानल में

अंत में नेब ने 41 रनों की नाबाद पारी खेल टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। उनकी पारी के दम पर टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 212 रन बनाने में सफल रही।

यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर का डबल धमाका, 14 जून को 'मुबारकां' के ट्रेलर में देखें अनिल का भी खास लुक

HIGHLIGHTS

  • वेस्टइंडीज को मिला था 213 का टार्गेट लेकिन पूरी टीम 149 रनों पर ढेर
  • राशिद लतीफ ने 18 रन देकर लिए सात विकेट, दौलत जादरान को दो विकेट

Source : IANS

west indies rashid khan afghanistan
Advertisment