आईपीएल के दसवें सीजन में पहली बार अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। इन खिलाड़ियों ने सबका दिल जित लिया है। राशिद खान तो आईपीएल 10 के शुरुआत से छाए हुए हैं। अब मोहम्मद नबी ने भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है।
सोमवार को खेले गये मुकाबले में अफगानिस्तान के इन खिलाड़ियों ने पंजाब टीम की अपनी गेंदबाजी से कमर तोड़ दी। दोनों खिलाड़ियों ने कुल 3 विकेट लिये। राशिद खान के नाम 2 तो मोहम्मद नबी के नाम 1 विकेट रहा।
राशिद ने डेविड मिलर और ऋद्धिमान साहा को बोल्ड किया तो वहीं मोहम्मद नबी ने इयॉन मोर्गन की गिल्लियां बिखेरी। राशिद खान अभी तक 5 मैच में 9 विकेट ले चुके हैं। दोनों अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने हैदराबाद की टीम की गेंदबाज़ी को मजबूत कर दिया है।
और पढ़ें: SRH Vs KXIP: मोहन वोहर की पारी गई बेकार, सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 रन से हराया
Source : News Nation Bureau