अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान बने राशिद खान

अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान बने राशिद खान

अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान बने राशिद खान

author-image
Deepak Pandey
New Update
Rashid Khan

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

स्पिनर राशिद खान को अफगानिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। बोर्ड ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इसके अलावा नजबुल्लाह जादरान टी20 विश्वकप में टीम के उपकप्तान होंगे।

Advertisment

राशिद ने इससे पहले भी अफगानिस्तान की टी20 और वनडे टीम के कप्तान का कार्यभार संभाला है। उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने 16 वनडे में से छह जीते हैं। 2019 विश्व कप के बाद राशिद को तीनों प्रारूपों का कप्तान बनाया गया और उन्होंने गुलबादिन नाएब से यह पद लिया था।

हालांकि, राशिद की जगह अशगर अफगान को कप्तान बनाया गया था लेकिन बोर्ड ने इस साल मई में उन्हें बर्खास्त कर दिया था।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बयान जारी कर कहा, राशिद को एसीबी के चैयरमैन फरहान युसफजई के नेतृत्व में बोर्ड की लीडरशीप ने चुना है। राशिद को उनके अनुभव और प्रदर्श्न के आधार पर चुना गया है।

-- आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment