logo-image

रणजी ट्रॉफी : सूर्यकुमार यादव बने मुंबई के कप्‍तान, विजय शंकर को तमिलनाडु की कमान

टेस्ट विशेषज्ञ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को बड़ौदा के खिलाफ होने वाले मुंबई के पहले रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

Updated on: 03 Dec 2019, 03:32 PM

नई दिल्‍ली:

Ranji Trophy : टेस्ट विशेषज्ञ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को बड़ौदा के खिलाफ होने वाले मुंबई के पहले रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. मिलिंद रेगे की अगुआई वाली तदर्थ चयन समिति (Ad Hoc Selection Committee) ने सोमवार को ही टीम का चयन कर लिया था, लेकिन मुंबई क्रिकेट संघ (Mumbai Cricket Association) ने मंगलवार को टीम की घोषणा की. मुंबई की टीम 2019-20 रणजी ट्राफी सत्र का अपना पहला मैच नौ दिसंबर से वडोदरा में बड़ौदा के खिलाफ खेलेगी. टीम की कमान बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है जबकि अनुभवी विकेटकीपर आदित्य तारे उप कप्तान होंगे. भारत के टेस्ट विशेषज्ञ रहाणे को अच्छा मैच अभ्यास मिलेगा, क्योंकि भारत को अब टेस्ट मैच दो महीने बाद न्यूजीलैंड में खेलने हैं. आठ महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लीग चरण में वापसी करने वाले पृथ्वी के लिए भी यह मैच फार्म हासिल करने का मौका होगा. सूत्रों के अनुसार सिद्धेश लाड इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि शुक्रवार वह विवाह के बंधन मे बंधने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें ः ENG VS NEW : ड्रॉ टेस्ट में भी नया कीर्तिमान रच गए न्‍यूजीलैंड के रॉस टेलर

टीम इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, जय बिस्टा, शुभम रंजने, आकाश पारकर, सरफराज खान, शम्स मुलानी, विनायक भोईर, शशांक अतार्दे, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी और एकनाथ केरकर

यह भी पढ़ें ः इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर संबंधित 'नस्लीय टिप्पणी' मामला अब पुलिस के हवाले

तमिलनाडु रणजी टीम के कप्तान नियुक्त किए गए विजय शंकर

ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) को नौ दिसम्बर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का कप्तान बनाया गया है. बाबा अपराजित (Baba Aparajith) उपकप्तान बनाए गए हैं. तमिलनाडु क्रिकेट संघ की राज्य चयन समिति ने सोमवार को जो टीम घोषित की, उसमें भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और खराब फार्म में चल रहे टेस्ट बल्लेबाज मुरली विजय को भी शामिल किया गया है. इस टीम की घोषणा शुरुआती दो रणजी मैचों के लिए की गई है, जो कनार्टक और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ होने हैं. तमिलनाडु की टीम अच्छी लय में है. उसने इस साल विजय हजारे ट्राफी (50 ओवर) और सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.

यह भी पढ़ें ः मिसाल : स्कूल वैन चलाकर बेटे को बनाया अंडर 19 विश्वकप क्रिकेट टीम का कप्तान

टीम : विजय शंकर (कप्तान), बाबा अपराजित, मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, दिनेश कार्तिक, एन. जगदीशन, रविचंद्रन अश्विन, आर. साई किशोर, टी. नटराजन, के. विग्नेस, अभिषेक तंवर, एम. अश्विन, एम. सिद्धार्थ, शाहरुख खान और के. मुकुंथ