अंपायर के गलत फैसले से नाराज शुभमन गिल ने कहे अपशब्द, जमकर हुआ बवाल

पंजाब के बल्लेबाज शुभमन गिल ने अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद अंपायर से अपशब्द कहे. इतना ही नहीं शुभमन के इस व्यवहार के बाद अंपायर ने अपना फैसला भी बदल दिया था.

पंजाब के बल्लेबाज शुभमन गिल ने अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद अंपायर से अपशब्द कहे. इतना ही नहीं शुभमन के इस व्यवहार के बाद अंपायर ने अपना फैसला भी बदल दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Shubman Gill

शुभमन गिल (फाइल फोटो)( Photo Credit : https://twitter.com/RealShubmanGill)

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली और पंजाब के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब पंजाब के बल्लेबाज शुभमन गिल ने अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद अंपायर से अपशब्द कहे. इतना ही नहीं शुभमन के इस व्यवहार के बाद अंपायर ने अपना फैसला भी बदल दिया, जिससे दिल्ली टीम नाराज हो गई. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव विनोद तिहारा ने साफ कह दिया है कि यह मुद्दा उसी समय खत्म हो गया था और इस संबंध को मैच रेफरी के सामने रखने का सवाल ही नहीं है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान सीरीज को लेकर सौरव गांगुली कर सकते हैं पीसीबी की मदद: राशिद लतीफ

तिहारा ने आईएएनएस से कहा, "नहीं, टीम मैच रेफरी से किसी तरह की शिकायत नहीं करेगी क्योंकि हमारा मानना है कि मामला वहीं खत्म हो गया था. खिलाड़ी सिर्फ इस बात पर सफाई चाहते थे कि फैसला क्यों बदला गया. मामले को खींचने की कोई तुक नहीं हैं और ईमानदारी से कहूं तो मैदान छोड़कर भी कोई नहीं गया था. यह सिर्फ जो हुआ उस पर स्थिति स्पष्ट करने की बात थी." इससे पहले शुभमन अंपायर मोहम्मद रफी के आउट दिए जाने के फैसले से खुश नहीं थे और इसलिए उन्होंने क्रीज नहीं छोड़ी.

ये भी पढ़ें- रायसेन पहुंचे श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या, भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की

इसके बाद दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा ने इस पर विरोध जताया. यह फैसला दिल्ली की टीम को रास नहीं आया और रिपोर्ट के मुताबिक उसने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. इस दौरान मैच रुका रहा. मैच रेफरी पी. रंगानाथन को बीच में कूदना पड़ा और कुछ देर बाद मैच फिर शुरू हुआ. 20 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन को आखिरकार पवेलियन लौटना पड़ा. वह 41 गेंदों पर 23 रन बनाकर सिमरनजीत सिंह का शिकार हुए.

Source : IANS

Sports News Shubman Gill Cricket News ranji trophy Shubman Gill Abused Umpire
Advertisment