Advertisment

रणजी ट्रॉफी: इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचा सौराष्ट्र, पुजारा ने खेली शानदार पारी

देसाई भी 236 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए. देसाई की पारी में 259 गेंदों का सामना किया और 16 चौके मारे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
रणजी ट्रॉफी: इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचा सौराष्ट्र, पुजारा ने खेली शानदार पारी

फाइल फोटो: चेतेश्वर पुजारा

Advertisment

हार्विक देसाई के पहले प्रथम श्रेणी शतक के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में शनिवार को रिकार्ड 372 रनों के लक्ष्य को हासिल कर उत्तर प्रदेश को छह विकेट से मात दे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. यह रणजी ट्रॉफी इतिहास में हासिल किया गया अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है. इससे पहले असम ने 2008-09 में सर्विसेस द्वारा रखे गए 371 रनों के लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रचा था.

सौराष्ट्र ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन शनिवार की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 195 रनों के साथ की थी. देसाई अपने पहले शतक से 17 रन दूर थे जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया. उनके साथ चौथे दिन नाबाद लौटने वाले कमलेश माकवाना (7) हालांकि अपने खाते में तीन रन और जोड़कर पवेलियन लौट लिए.

ये भी पढ़ें- मंडप में पहुंच महिला ने रुकवा दी शादी, दूल्हा बोला- शादी करके लौटूंगा नहीं तो मर कर लौटूंगा और फिर

देसाई भी 236 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए. देसाई की पारी में 259 गेंदों का सामना किया और 16 चौके मारे. उनके जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 67) और शेल्डन जैक्सन (नाबाद 73) ने चौथे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. पुजारा ने 110 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे. जैक्सन ने 109 गेंदें खेलीं और 11 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया.

उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 385 रन बनाए थे तो वहीं सौराष्ट्र अपनी पहली पारी में 208 रन ही बना सकी थी. उत्तर प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 194 रन बनाए थे और इस लिहाज से उसने सौराष्ट्र के सामने विशाल चुनौती रखी थी. सेमीफाइनल में सौराष्ट्र का सामना कनार्टक से होगा, जिसने राजस्थान को मात दे सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

Source : IANS

Cricket Saurashtra Cheteshwar pujara ranji trophy Uttar Pradesh Sports News
Advertisment
Advertisment
Advertisment