Advertisment

Ranji Trophy: भारत को मिला नया सचिन तेंदुलकर, तोड़ा 24 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के महान बल्लेबाज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी अपने करियर की शुरुआत कुछ इसी अंदाज में की थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Ranji Trophy: भारत को मिला नया सचिन तेंदुलकर, तोड़ा 24 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

अजय रोहेरा (Ajay Rohera)

Advertisment

रणजी ट्रॉफी 2018-19 (Ranji Trophy 2018-19) के तीसरे दौर के तीसरे दिन मध्य-प्रदेश बनाम हैदराबाद के बीच चल रहे मैच में एक बड़ा ऐतिहासिक पल देखने को मिला. इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे मध्य-प्रदेश के बल्लेबाज अजय रोहेरा (Ajay Rohera) ने न सिर्फ अपनी टीम के लिए ऐतिहासिक पारी खेली बल्कि 24 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया. अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज अजय रोहेरा (Ajay Rohera) के नाबाद 267 रनों की पारी और यश दुबे (नाबाद 139) के साथ पांचवें विकेट के लिए अटूट साझेदारी के दम पर मध्य प्रदेश ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मैच में तीसरे दिन 4 विकेट पर 562 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

गौरतलब है कि भारत के महान बल्लेबाज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी अपने करियर की शुरुआत कुछ इसी अंदाज में की थी.

इस मैच में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू कर रहे अजय रोहेरा (Ajay Rohera) ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. दरअसल अजय रोहेरा (Ajay Rohera) प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

और पढ़ेें: Ranji Trophy: अपने आखिरी मैच में गौतम गंभीर ने लगाया शतक, इमोशनल हुए फैन्स 

उन्होंने अमूल मजूमदार के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अमूल मजूमदार ने अपने डेब्यू मैच में बॉम्बे के लिए खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ 1993 में 260 रनों की पारी खेली थी. अजय रोहेरा (Ajay Rohera) ने 345 गेंदों में 21 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 267 रनों की पारी खेली.

तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के बहीर बशीर हैं जिन्होंने स्पीन घर रीजन के लिए 2017 में अपने डेब्यू मैच में अमो रीजन के खिलाफ नाबाद 256 रनों की पारी खेली थी.

और पढ़ें: IND vs AUS: जानें क्यों गिलक्रिस्ट के सामने विराट कोहली ने मानी अपनी गलती? 

इसके अलावा, रजत पटिधार (51) ने भी अहम योगदान दिया है. इससे पहले, मध्य प्रदेश ने आवेश खान (7/24) की शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद की पहली पारी 124 रनों पर समेट दी थी.

Source : News Nation Bureau

ranji trophy Ranji Trophy 2018-19 Madhya Pradesh Cricketer ranji trophy records Ranji Trophy News
Advertisment
Advertisment
Advertisment