रणजी ट्रॉफी फाइनल: दूसरे दिन का खेल खत्म, एमपी का स्कोर 123/1, यश और शुभम क्रीज पर मौजूद

रणजी ट्रॉफी फाइनल: दूसरे दिन का खेल खत्म, एमपी का स्कोर 123/1, यश और शुभम क्रीज पर मौजूद

रणजी ट्रॉफी फाइनल: दूसरे दिन का खेल खत्म, एमपी का स्कोर 123/1, यश और शुभम क्रीज पर मौजूद

author-image
IANS
New Update
Ranji Trophy

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

रणजी ट्रॉफी का फाइनल में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को यश दुबे (नाबाद 44) और शुभम शर्मा (नाबाद 41) ने दूसरे विकेट के लिए 147 गेंदों पर 76 रन साझेदारी की, जिससे उन्होंने मध्य प्रदेश को 41 ओवर में 123/1 पर पहुंचाया। वहीं, टीम अभी भी मुंबई से 251 रन से पीछे है।

Advertisment

मुंबई के 374 रनों तक पहुंचाने के लिए सरफराज खान ने 134 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके बाद दुबे और मंत्री मुंबई के तेज गेंदबाजों के खिलाफ सतर्क दिखे। दुबे ने बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी का बाउंड्री के साथ स्वागत किया। फिर, मुलानी का सामना करने की बारी मंत्री की थी, पिच का इस्तेमाल करते हुए उन्हें लगातार छक्के मारे। मंत्री ने मुलानी की गेंद पर शॉट लगाकर मध्य प्रदेश के लिए एक अच्छे सत्र का समापन किया।

वहीं, चाय के बाद तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने मंत्री (31) को पवेलियन भेज दिया। शुभम बाहर आए और देशपांडे और धवल कुलकर्णी के खिलाफ तीन बार चौके लगाकर शुरुआत की।

पिच से देशपांडे को कुछ मदद मिलने के बावजूद शर्मा और दुबे ने शानदार खेल दिखाते हुए कई बाउंड्रियां लगाई। दोनों बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं और दोनों ने क्रमश: 131 और 65 गेंदों का सामना किया है। वहीं, मध्य प्रदेश को तीसरे दिन मुंबई पर मजबूत पकड़ बनाने की संभावना है।

संक्षिप्त स्कोर :

मुंबई 127.4 में 374/10 (सरफराज खान 134, यशस्वी जायसवाल 78, गौरव यादव 4/106, अनुभव अग्रवाल 3/81) मध्य प्रदेश 41 ओवर में 123/1 (यश दुबे 44 नाबाद, शुभम शर्मा नाबाद 41, तुषार देशपांडे 1/31)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment