Advertisment

Ranji Trohpy Final: विदर्भ ने जीता अपना दूसरा खिताब, सौराष्ट्र को 78 रन से हराया, आदित्य सरवटे ने झटके 6 विकेट

रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में आदित्य सरवटे की शानदार गेंदबाजी की बदौलत विदर्भ ने सौराष्ट्र को 78 रनों से हराकर लगातार दूसरा खिताब जीतने में कामयाब रही.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Ranji Trohpy Final: विदर्भ ने जीता अपना दूसरा खिताब, सौराष्ट्र को 78 रन से हराया, आदित्य सरवटे ने झटके 6 विकेट

Ranji Trohpy: विदर्भ ने जीता दूसरा खिताब, सौराष्ट्र को 78 रन से हराया

Advertisment

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के फाइनल मैच में आदित्य सरवटे (Aditya Sarwate) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत विदर्भ ने सौराष्ट्र को 78 रनों से हराकर लगातार दूसरा खिताब जीतने में कामयाब रही. दूसरी पारी में 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और विदर्भ के गेंदबाजों के सामने जल्दी आउट हो गई. विदर्भ के लिए मैच के हीरो रहे आदित्य सरवटे (Aditya Sarwate) ने दूसरी पारी में 49 रन बनाने के बाद सौराष्ट्र की टीम के 6 विकेट भी झटके. आदित्य सरवटे (Aditya Sarwate) ने इस मैच में कुल 11 विकेट झटके. आदित्य सरवटे (Aditya Sarwate) ने दोनों ही पारियों में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. आदित्य सरवटे (Aditya Sarwate) के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

विदर्भ ने 2018 में दिल्ली को फाइनल मैच में हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का खिताब अपने नाम किया था. 

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) के लगातार दूसरी बार विफल होने से सौराष्ट्र (Saurashtra) की टीम ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) फाइनल के चौथे दिन 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे. बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे (Aditya Sarwate) ने फिर से इस स्टार बल्लेबाज का विकेट चटकाया.

और पढ़ें: IND v NZ: न्यूजीलैंड से बड़ी हार मिलने के बाद क्रुणाल पांड्या ने गिनाए कारण 

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) शून्य पर आदित्य सरवटे (Aditya Sarwate) की गेंद पर LBW आउट हो गए, जिन्होंने उछाल लेने वाली पिच पर नई गेंद दिए जाने के बाद 10 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

पहले दो बार उपविजेता रह चुकी सौराष्ट्र (Saurashtra) की टीम को इस पेचीदा पिच पर जीतने के लिए 148 रन और बनाने हैं और उसके पांच विकेट बाकी हैं. विश्वराज जडेजा 23 और कमलेश मकवाना दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. यह मुकाबला दोनों टीमों के दबाव झेलने की क्षमता का परीक्षण होगा क्योंकि दोनों टीमों के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने दिखाया कि अगर सही तरह से खेला जाए तो रन बनाना असंभव नहीं है.

इससे पहले बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा (96 रन देकर छह विकेट) ने विदर्भ (Vidarbha) के शीर्ष क्रम का सफाया कर सौराष्ट्र (Saurashtra) को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया, लेकिन मेजबानों ने एक समय 147 रन पर आठ विकेट गंवाने के बावजूद अच्छा खेलते हुए 200 रन बना लिए. विदर्भ (Vidarbha) ने दो विकेट पर 55 रन से खेलना शुरू किया था, जिसके लिए मोहित काले ने 94 गेंद में 38 रन बनाए.

8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले सरवटे ने 49 रन की पारी खेली. सरवटे ने इस जुझारू पारी के लिए 133 गेंद का सामना करते हुए पांच बार गेंद सीमा रेखा के पार कराई. सरवटे विदर्भ (Vidarbha) की पारी के आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे, इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी करते हुए अपनी बाएं हाथ की स्पिन से सौराष्ट्र (Saurashtra) के शीर्ष क्रम को तहस नहस कर दिया.

और पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के सामने पस्त हुई टीम इंडिया, 80 रनों से हरा सीरीज में बनाई बढ़त 

शानदार स्पैल में सरवटे ने पहली पारी के शतकवीर स्नेल पटेल (12), हार्विक देसाई (08) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) (शून्य) को अपने पहले पांच ओवर में आउट कर दिया. भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव अपने पहले दो ओवर में खर्चीले रहे, लेकिन उन्होंने दूसरे स्पैल में युवा अर्पित वासवडा (05) का विकेट झटका जो विकेटकीपर को कैच देकर आउट हुए. शेल्डन जैक्सन (07) लापरवाही से शाट खेलकर अक्षय वाखरे को विकेट दे बैठे.

दिन की शुरुआत में जडेजा ने वीसीए स्टेडियम की धीमी पिच पर विकेट टू विकेट गेंदबाजी की और अपने प्रथम श्रेणी करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे सौराष्ट्र (Saurashtra) ने मेजबान टीम की दूसरी पारी 200 रन पर समेट दी. जडेजा ने पहले सत्र में विदर्भ (Vidarbha) के अहम खिलाड़ी वसीम जाफर (11) और गणेश सतीश (35) सहित चार बल्लेबाजों को आउट किया.

सौराष्ट्र (Saurashtra) ने कप्तान जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया के के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की. लेकिन जडेजा ने अपने शानदार स्पैल में बीती रात के दो बल्लेबाजों के विकेट चटकाए.

और पढ़ें: विराट कोहली से बाबर की तुलना में की जल्दबाजी : मिकी आर्थर 

जाफर के बाद जडेजा ने फुल लेंथ गेंद पर सतीश का विकेट झटका. विदर्भ (Vidarbha) की टीम इन दो झटकों से उबरने में असफल रही और सौराष्ट्र (Saurashtra) के कप्तान उनाद्कत ने अक्षय वाडकर के स्टंप उखाड़ दिए. विदर्भ (Vidarbha) ने सुबह के पहले 11 ओवर में महज 18 रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिए थे. जयदेव उनादकट ने आठ ओवर गेंदबाजी करने के बाद खुद को आक्रमण से हटा दिया, लेकिन एक छोर पर तेज गेंदबाज को लगाए रखा और गेंद चेतन सकारिया को दी.

जल्द ही सकारिया की जगह कमलेश मकवाना को आक्रमण पर लगाया और उन्होंने स्पैल के तीसरे ओवर में खतरनाक अक्षय कर्णेवर (18) को पवेलियन भेजा. मेजबान ने लंच के बाद के सत्र में बचे हुए चार विकेट गंवा दिए, जिसमें से दो और जडेजा के नाम रहे जिन्होंने छह विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया.

Source : News Nation Bureau

Cheteshwar Pujara Ranji Trophy final Nagpur Ranji Trophy final Saurashtra vs Vidarbha ranji trophy Umesh Yadav Vidarbha vs Saurashtra Ranji Trophy 2018-19 Final Wasim Jaffer Ranji Trophy Final Jaydev Unadkat W
Advertisment
Advertisment
Advertisment