रणजी ट्रॉफी: पूनम पुनिया के आगे महाराष्ट्र ने किया सरेंडर, मात्र 44 रनों पर ढेर हो गई पूरी टीम

महाराष्ट्र के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंचे जबकि पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. चिराग खुराना ने सबसे ज्यादा 14 और उनके बाद सत्यजीत बच्चाव ने 11 रन बनाए.

महाराष्ट्र के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंचे जबकि पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. चिराग खुराना ने सबसे ज्यादा 14 और उनके बाद सत्यजीत बच्चाव ने 11 रन बनाए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
रणजी ट्रॉफी: पूनम पुनिया के आगे महाराष्ट्र ने किया सरेंडर, मात्र 44 रनों पर ढेर हो गई पूरी टीम

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज स्टेट लाइब्रेरी)

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पूनम पुनिया की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सर्विसेस ने यहां पालम स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में महाराष्ट्र को पहले दिन शुक्रवार को पहली पारी में सिर्फ 44 रनों पर ही ढेर कर दिया. दिन का खेल खत्म होने तक सर्विसेस ने अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 141 रन बना 97 रनों की बढ़त ले ली है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- VIDEO : वेस्‍टइंडीज के धाकड़ बल्‍लेबाज टिकटॉक पर आए, आते ही मचा दी धूम

महाराष्ट्र के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंचे जबकि पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. चिराग खुराना ने सबसे ज्यादा 14 और उनके बाद सत्यजीत बच्चाव ने 11 रन बनाए. सर्विसेस के लिए पुनिया ने पांच विकेट लिए. सच्चिदानंद पांडे ने तीन और दिवेश पठानिया ने दो विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने इस लड़की के साथ शेयर की फोटो, और लगा दिया 'ताला'

सर्विसेस को भी हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली. एक के कुल स्कोर पर नकुल वर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. अभिजीत साल्वी ने 16, अरुण बामल ने 10 रनों का योगदान दिया और जल्दी पवेलियन लौट लिए. सर्विसेस ने यह तीनों विकेट 36 के कुल स्कोर तक खो दिए थे.

ये भी पढ़ें- VIDEO : जसप्रीत बुमराह ने फेंकी ऐसी यार्कर, टूट गया स्‍टंप

कप्तान रजत पालीवाल ने इसके बाद रवि चौहान के साथ मिलकर टीम को बचाया. रजत 42 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. रवि दिन का खेल खत्म होने तक 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ राहुल सिंह 22 रन बनाकर टिके हुए हैं.

Source : IANS

Sports News Cricket News ranji trophy Delhi vs Maharashtra Poonam Punia
Advertisment