कर्नाटक ने कप्तान मनीष पांडे के आक्रामक और करूण नायर के सयंमित नाबाद अर्धशतकों तथा दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिये 129 रन की साझेदारी की बदौलत रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल में चौथे दिन राजस्थान को छह विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अब टीम अंतिम चार में उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच चल रहे मुकाबले की विजेता से भिड़ेगी.
कर्नाटक ने कल 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 रन तक तीन विकेट गंवा दिये थे. टीम ने आज एकमात्र विकेट 11 रन जोड़ने के बाद रोनित मोरे (08) के रूप में गंवाया. इसके बाद मनीष पांडे क्रीज पर उतरे.
और पढ़ें: Ranji Trophy Quarterfinals: पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची केरल की टीम, गुजरात को 113 रनों से हराया
उन्होंने और करूण ने मिलकर पांचवें विकेट के लिये 129 रन की शानदार शतकीय भागीदारी निभाकर टीम को आराम से जीत दिलायी. हालांकि मनीष दोनों में ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने महज 75 गेंद में 14 चौके और दो छक्के से नाबाद 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
18 रन से आगे खेलने उतरे करूण ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 61 रन की नाबाद पारी खेली जिसके लिये उन्होंने 129 गेंदों का सामना किया और छह चौके जमाये.
राजस्थान ने पहली पारी में 224 और दूसरी पारी में 222 रन बनाकर कर्नाटक को जीत के लिये 184 रन का लक्ष्य दिया था.
और पढ़ें: IND vs AUS, 3rd ODI: मेलबर्न में युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, बनाया यह खास रिकॉर्ड
वहीं कर्नाटक ने प्लेयर आफ द मैच रहे टीम के पूर्व कप्तान आर विनय कुमार (नाबाद 83) की बदौलत 263 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर बढ़त दिलायी थी.
Source : News Nation Bureau