/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/03/59-car-cricket.jpg)
दिल्ली और उत्तर प्रदेश टीम के बीच दिल्ली के पालम में एयर फोर्स मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली। दरअसल मैच के दौरान एक व्यक्ति अपनी कार लेकर मैदान पर आ गया जिससे लोग हक्का बक्का रह गए।
ड्राइवर ने पिच पर कार चलाई और आरोपी को तुरंत पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
#Delhi:Man drove car onto pitch during 3rd day's play of Delhi-UP Ranji Trophy round 4 match at Airforce grnd, Palam(Pic courtesy-The Hindu) pic.twitter.com/ExyS287wwK
— ANI (@ANI) November 3, 2017
यह वाकया शाम के चार बजे करीब का है जब एक शख़्स सिल्वर ग्रे रंग की वैगन आर कार लेकर मैदान पर आ गया है। फिलहाल पुलिस इस शख़्स की पूछताछ कर रही है।
घटना के बाद मैदान के पास मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत मेन गेट को बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें: 'साहो' में प्रभास के जबरदस्त एक्शन का डोज, अबू धाबी में होगी शूटिंग
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau