logo-image

पहला टेस्ट : रमेश मेंडिस ने पांच विकेट झटके, श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 187 रनों से हराया

पहला टेस्ट : रमेश मेंडिस ने पांच विकेट झटके, श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 187 रनों से हराया

Updated on: 25 Nov 2021, 06:15 PM

गाले:

श्रीलंका ने गुरुवार को यहां गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 187 रनों से हरा दिया। मैच के हीरो रहे रमेश मेंडिस में पांच विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।

52/6 से आगे पांचवे दिन की शुरुआत करते हुए बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा और नक्रमाह बोनर ने 100 रनों की साझेदारी कर, श्रीलंका को चुनौती दी।

हालांकि, लंच ब्रेक ही लसिथ एम्बुलडेनिया ने डा सिल्वा (54) को आउट कर दिया, जिसके बाद वेस्टइंडीज 118/7 पर पहुंच गया, लेकिन अब भी जीत के लिए 230 की जरूरत थी।

इसके बाद आए बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल और जोमेल वारिकन श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने टिक न सकें। दोनों जल्द ही आउट हो गए।

वेस्टइंडीज की तरफ से बोनर 220 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। अंत में श्रीलंका ने 187 रन से जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

संक्षिप्त स्कोर :

श्रीलंका 386 (करुणारत्ने 147, चेज 5-83) और 191/4 पारी घोषित कर दी (करुणारत्ने 83, मैथ्यूज 69 नाबाद) ने वेस्टइंडीज को 230 (जयविक्रमा 4-40) और 160 (बोनर 68 नाबाद, रमेश मेंडिस 5-67)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.