/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/01/61-guha.jpg)
इतिहासकार रामचंद्र गुहा (फाइल फोटो)
मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने बीसीसीआई के एडमिनिस्ट्रेटर पैनल से इस्तीफा दिया है। गुहा बीसीसीआई में 4 मेंम्बर्स की कमेटी में एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर नियुक्त थे।
बता दें कि इस कमेटी का गठन सुप्रीम कोर्ट ने किया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस कमेटी को बीसीसीआई में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए गठित किया था।
रामचंद्र गुहा सीओए (Committee of Administrators) के मेंबर थे। बता दें कि सीओए के अध्यक्ष पूर्व ऑडिटर विनोद राय हैं। इनके अलावा इस पैनल में पूर्व क्रिकेटर डायना इडुलजी और आईडीएफसी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विक्रम लिमए थे।
सुप्रीम कोर्ट रामचंद्र गुहा की याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई करेगा। गुहा ने याचिका में पद छोड़ने की वजह निजी बताईं हैं।
और पढ़ें: रामपुर में युवतियों से छेड़छाड़ मामले पर गौतम का 'गंभीर' पोस्ट-'प्रे फॉर सेफ इंडिया'
और पढ़ें: कुंबले और कोहली के बीच विवादों पर बोले गावस्कर, कहा- गलतफहमियां होती रहती हैं
Source : News Nation Bureau