New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/22/64-RAJIV.jpg)
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा है कि टीम इंडिया का नया कोच श्रीलंका दौरे से पहले चुन लिया जाएगा। उन्होंने कहा- बोर्ड अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच मतभेदों को सुलझाने में नाकाम रहा।
Advertisment
उन्होंने कहा, 'कार्यवाहक सचिव और सीईओ ने कुंबले और कोहली के साथ इस मामले पर विस्तार से चर्चा की।'
Team India will get new head coach before Sri Lanka tour: BCCI
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2017
Read @ANI_news story -> https://t.co/ghoSmNXi9spic.twitter.com/TaFzoGgJwB
कल अनिल कुंबले ने इस्तीफा देने के बाद कहा थ, 'बीसीसीआई ने मुझे एक दिन पहले ही यानी सोमवार को बताया कि कप्तान को मेरी शैली को लेकर कुछ दिक्कतें हैं और वह नहीं चाहते कि मैं हेड कोच के तौर पर टीम के साथ आगे भी जुड़ा रहूं।'