राजस्थान रॉयल्स टीम बदलेगी अपना नाम, बीसीसीआई से मांगी मंजूरी

2008 आईपीएल की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बीसीसीआई से अपना नाम बदलने का आग्रह किया है।

2008 आईपीएल की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बीसीसीआई से अपना नाम बदलने का आग्रह किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
राजस्थान रॉयल्स टीम बदलेगी अपना नाम, बीसीसीआई से मांगी मंजूरी

राजस्थान रॉयल्स की टीम (पीटीआई)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले संस्करण की चैम्पियन रही और बाद में बैन झेल चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपना नाम बदलने का आग्रह किया है।

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के अगले सीजन 2018 में नए नाम से मैदान पर आ सकती है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान टीम ने सिर्फ आग्रह किया है लेकिन नाम बदलने का कोई कारण नहीं बताया है।

2015 में सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोप में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया था।

और पढ़ेंः India vs Sri Lanka: जानिए कैसा रहा धवन का क्रिकेट के 'शिखर' पर पहुचने तक का सफर

राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरुनाथ मयप्पन को भी दोषी पाया गया। इसके बाद कुंद्रा और मयप्पन पर क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में शामिल होने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।

2 साल के बैन के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2018 के आईपीएल सीजन में वापसी करेंगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स ने कमबैक से पहले कुछ चीजों को लेकर आग्रह किया है। जिसमें अपने बेस को जयपुर से कहीं और शिफ्ट करने का आग्रह किया है।

अगले आईपीएल सीजन में भी 8 टीमें ही खेलेंगीं। राइजिंग पुणे सूपरजाएंट्स और गुजरात लॉयंस का टर्म सिर्फ 2 साल के लिए था। इनकी जगह राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें लेंगी।

और पढ़ेंः अब पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेंगे चीन के दो क्रिकेटर्स

Source : News Nation Bureau

Jaipur bcci rajasthan-royals Spot Fixing IPL 2018
      
Advertisment