भारतीय टीम में लंबे समय से वापसी करने के लिए जूझ रहे सुरेश रैना को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आखिरी दो वनडे मैच से भी बाहर हो गये हैं। रैना को भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में शामिल किया गया था पर वायरल फीवर के कारण वह पिछले तीन वनडे मैच नहीं खेल पाये थे।
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि अगले दो वनडे मैच के लिए टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा, वहीं रैना दोनों वनडे से बाहर हो गये हैं। बोर्ड के मुताबिक सुरेश रैना को अब भी पूर्ण फिटनेस हासिल करनी है।
मिडिल ऑर्डर में खल सकती है रैना की कमी
भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ कोटला में खेले गये दूसरे वनडे में भारतीय मिडिल ऑर्डल ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था। जिसके बाद मोहाली वनडे में भारतीय कप्तान ने अपनी फिनिशर की भूमिका को छोड़कर ऊपर क्रम में आकर सबको चौंका दिया था। जिसके बाद धोनी ने बयान दिया कि अब उनकी जगह किसी और को फिनिशर की भूमिका निभानी पडे़गी।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि धोनी के बाद मिडिल ऑर्डर या फिर फिनिशर की भूमिका में कौन सा बल्लेबाज दिखेगा। ऐसे में मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना की टीम की कमी खल सकती है। हालांकि रैना की जगह टीम में केदार जाधव को जगह मिली और तीनों ही मैचों में जाधव ने बढ़िया प्रदर्शन किया।
1 साल पहले खेला था आखिरी वनडे
रैना एक साल बाद वनडे टीम में अपनी वापसी कर रहे थे। इससे पहले रैना ने भारत की ओर से पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। इसके बाद वह ऑस्ट्रलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। रैना के लिए टीम में जगह बनाने का यह बेहतरीन मौका था।
HIGHLIGHTS
- रांची और विशाखापत्तनम में खेले जाने हैं अगले दो वनडे मैच
- वायरल फीवर के कारण 3 वनडे से बाहर हैं रैना