राहुल द्रविड़ की चहल को सलाह, टेस्ट क्रिकेट को अधिक से अधिक खेलें

द्रविड़ ने मैच के बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की भी जमकर तारीफ की। 18 साल के युवा बल्लेबाज शॉ ने पिछले 10 पारियों में चार शतक लगाए हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
राहुल द्रविड़ की चहल को सलाह, टेस्ट क्रिकेट को अधिक से अधिक खेलें

राहुल द्रविड़ की चहल को सलाह

इंडिया-ए और अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लंबे प्रारूप की क्रिकेट अधिक खेलने की सलाह दी है। आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार, चहल ने आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज में आठ मैचों में नौ विकेट हासिल किए थे। उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में द्रविड़ ने कहा है कि उन्हें लाल गेंद से अधिक मैच खेलने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

Advertisment

द्रविड़ ने भारत-ए की दक्षिण अफ्रीका-ए पर जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'निश्चित रूप से, चहल सफेद गेंद से (वनडे, टी-20) में काफी सफल रहे हैं। मैं उन्हें पिछले दो वर्षो से खेलता देख रहा हूं जब वह पहली बार आस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। लेकिन, उन्होंने केवल सफेद गेंद से क्रिकेट खेली है। लंबे प्रारूप की क्रिकेट में उनकी संभावनाओं को आंका नहीं गया है। उन्हें लंबे प्रारूप की क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।'

द्रविड़ ने मैच के बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की भी जमकर तारीफ की। 18 साल के युवा बल्लेबाज शॉ ने पिछले 10 पारियों में चार शतक लगाए हैं। मयंक ने भी पिछले 10 पारियों में चार शतक बनाए हैं।

द्रविड़ ने कहा, 'मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ हर स्तर पर लगातार सुधार कर रहे हैं। पिछले एक साल से दोनों अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। एक खिलाड़ी के रूप में उनका विकास होते और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगता है।'

Source : IANS

Prithvi Shaw yuzvendra chahal Murali Vijay Rahul Dravid
      
Advertisment