INDvsENG : द्रविड़ ने मानी अपनी गलती, बोले 'इस बार की इंग्लैंड अलग है'

INDvsENG 2022 : टीम इंडिया का सपना इंग्लैंड की टीम ने पूरा नहीं होने दिया. भारत को आखिरी टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. तीन दिन तक जीत के करीब रहने के बाद इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट्स से करारी मात दे दी.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
rahul dravid say england team is best in test cricket

rahul dravid say england team is best in test cricket ( Photo Credit : Twitter)

INDvsENG 2022 : टीम इंडिया का सपना इंग्लैंड की टीम ने पूरा नहीं होने दिया. भारत को आखिरी टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. तीन दिन तक जीत के करीब रहने के बाद इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट्स से करारी मात दे दी. इंग्लैंड ने 378 रन के स्कोर को भी बौना साबित कर दिया. टीम इंडिया के गेंदबाज आखिरी दिन एक भी विकेट इंग्लैंड का नहीं ले सके. ये हार भारतीय टीम की बड़ी हारो में से एक मानी जाएगी. हार के बाद टीम के कोच राहुल द्रविड़ मीडिया के सामने आए. द्रविड़ ने बताया कि आखिर तीसरे दिन के बाद भारतीय टीम को ऐसा क्या हुआ कि जीता हुआ मैच ही हार गए. द्रविड़ ने कहा कि इस मैच को अपने नाम करने का शानदार मौका हमारे पास था जिसे हम चूक गए. पहली पारी में हमने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी शानदार की. लेकिन दूसरी पारी में हम उतना ही बुरा खेले.

Advertisment

द्रविड़ आगे कहते हैं कि हम पिछले कुछ मुकाबलों में जीते हुए मैच हारे हैं. ये समस्या बहुत बड़ी हो सकती है अगर इस पर काम नहीं किया गया तो. इसके अलावा फिटनेस पर भी काम करना होगा. द्रविड़ के अनुसार इंग्लैंड की टीम वो टीम नहीं है जो पिछले दौरे पर हमें मिली थी. इस टीम को जीतना आता है. न्यूजीलैंड की टीम को जिस तरह से इंग्लैंड ने हराया था, ठीक उसी तरह से टीम हमारे साथ खेली है. 

अब टेस्ट मैच के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज भी शुरू होने जा रही है. 7 जुलाई को पहला टी20 मैच खेला जाएगा. इसके बाद 9 जुलाई और फिर 10 जुलाई को टी20 मैच है. सबसे बड़ी बात दूसरे और तीसरे टी20 मैच के बीच में कोई गैप नहीं है और एक बाद दूसरे दिन ही मैच होगा. 

ind vs eng live score IND vs ENG live IND vs ENG Updates IND vs ENG T20 ind-vs-eng Ind vs Eng Latest News IND vs ENG Dream XI
      
Advertisment