Advertisment

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने ओलंपिक में टी-20 की पैरवी की

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ओलम्पिक में क्रिकेट को शामिल करने की पैरवी की है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Rahul Dravid

राहुल द्रविड़( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ओलम्पिक में क्रिकेट को शामिल करने की पैरवी की है. टी-20 क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल करने की चर्चाएं हैं. आईसीसी ने 2018 में इसे लेकर सर्वे भी किया था, जिसमें 87 प्रतिशत प्रशंसकों ने कहा था कि वह ओलम्पिक में क्रिकेट होता देखना चाहते हैं. बीसीसीआई हालांकि ओलम्पिक में अपनी टीम को भेजने को लेकर उत्सुक नहीं है. क्रिकेट को 2010 और 2014 के एशियाई खेलों में भी शामिल किया गया था लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम नहीं भेजी थी.

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ ने बताया मुंबई इंडियंस की सफलता का राज, आप भी बोलेंगे- Exactly

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा मुझे लगता है कि अगर क्रिकेट ओलम्पिक खेल बन जाता है तो यह शानदार रहेगा क्योंकि 75 राष्ट्र हैं जहां टी-20 क्रिकेट खेला जाता है. जाहिर सी बात है कि इसके साथ चुनौतियां भी आएंगी.

ये भी पढ़ें- ट्रेंट बोल्ट का वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 खेलना तय नहीं, जानें क्या है वजह

उन्होंने कहा हमने हाल ही में देखा, आईपीएल की सफलता का राज पिचें थीं जिनपर मैच खेले गए. अगर आप सुविधाओं को सही तरीके से मुहैया करा सकते हैं तो क्यों नहीं. मैं टी-20 क्रिकेट के विस्तार के लिए तैयार हूं. अगर यह कार्यक्रम में शामिल हो सकता है, अगर संभव हो तो क्रिकेट को ओलम्पिक में आना चाहिए. इसमें थोड़ा समय लगेगा.

Source : Bhasha

Rahul Dravid bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment