राहुल द्रविड़ के दिमाग से 17 साल बाद भी निकल नहीं पाई ये बात, कहा लक्ष्मण की...

मैं जिस समय मैदान पर उतरा उस समय लक्ष्मण 90 रन बना चुके थे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
राहुल द्रविड़ के दिमाग से 17 साल बाद भी निकल नहीं पाई ये बात, कहा लक्ष्मण की...

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने 2001 में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वीवीएस लक्ष्मण की 281 रनों की पारी को अपने करियर का शानदार अनुभव बताया. उन्होंने कहा कि वह पारी उन्हें आज भी हूबहू याद हैं. द्रविड़ ने यह बात लक्ष्मण की आत्मकथा '281 एंड बियोंड' के अनावरण के अवसर पर कही. इस दौरान द्रविड़ के अलावा अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ भी मौजूद थे.

Advertisment

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने द्रविड़ के हवाले से लिखा है, "मैं आज भी इसकी कल्पना करता हूं कि वह कैसे शेन वॉर्न के खिलाफ लेग स्टंप से हटकर, आगे बढ़कर कवर की तरफ गेंद को मार रहे थे. वह ऐसा तब भी आसानी से करते थे जब गेंद लेग स्टंप से काफी दूर टप्पा खाती थी."

उन्होंने कहा, "ग्लेन मैकग्रा और जैसन गिलेस्पी की गेंदों को वह शानदार तरीके से ड्राइव कर रहे थे. जिस तरह से उन्होंने यह पारी खेली, मुझे लगता है उन्हें बल्लेबाजी करते देखना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा. मैं जिस समय मैदान पर उतरा उस समय लक्ष्मण 90 रन बना चुके थे." द्रविड ने उस मैच में 180 की पारी खेली थी और लक्ष्मण के साथ पांचवें विकेट के लिए 376 रन की साझेदारी की थी.

पूर्व कप्तान ने कहा, "मेरा काम सिर्फ यही था कि मैं एक रन लेकर उनको स्ट्राइक दूं ताकि वह अपना शतक पूरा कर सकें. मैं उस सीरीज में अच्छा नहीं खेल रहा था क्योंकि शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन लक्ष्मण की पारी देखने के बाद मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास आया. वह एक शानदार दिन था."

लक्ष्मण ने कहा कि उन्होंने और द्रविड़ ने गेंद की योग्यता के हिसाब से बल्लेबाजी की तथा साझेदारी के दौरान दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई, लेकिन अच्छा शॉट खेलने के बाद दोनों एक दूसरे का हौसला बढ़ाते थे. लक्ष्मण ने कहा, " वह (द्रविड़) केवल मुझसे यही कहना चाहते थे कि 'तू खेल ना मामा, मैं हूं तेरे साथ'.''

द्रविड़ ने कहा, "हमारे लिए वह काफी कठिन स्थिति थी. हम मौजूदा स्थिति के बारे में सोच रहे थे. हम सिर्फ गेंद को योग्यता के हिसाब से खेल रहे थे. हमारे पास बातचीत के लिए ज्यादा समय नहीं था. हम सिर्फ एक और ओवर खेलने के बारे में बात कर रहे थे."

Source : IANS

Melbourne Test Eden Gardens VVS laxman Rahul Dravid javagal srinath
      
Advertisment