Indian Cricket Team Head Coach : राहुल द्रविड़ को एक बार फिर टीम इंडिया का होड कोच बनाया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बुधवार इस बात की जानकारी दी. दरअसल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो चुका था, लेकिन अब BCCI ने उनके कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ा दिया है. सीनियर पुरुष टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ टीम इंडिया के स्टाफ के कॉन्ट्रेक्ट भी बढ़ा दिए गए हैं. हालांकि हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ाया गया है, BCCI ने इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
बीसीसीआई की ओर से प्रेस रिलीज में कहा गया, 'बीसीसीआई ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद उनके साथ सार्थक बातचीत की और सबकी सहमति से कॉन्ट्रेक्ट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया.'
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : RCB ने इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को क्यों किया रिलीज? हेड कोच ने किया बड़ा खुलासा
प्रेस रिलीज में आगे लिखा गया, 'बोर्ड भारतीय टीम को ढालने में मिस्टर राहुल द्रविड़ की भूमिका को पहचानता है और उनके असाधारण प्रोफेशनलिजम की सराहाना करता है. बोर्ड मिस्टर वीवीएस लक्ष्मण के भी एनसीए के हेड कोच और टीम इंडिया के स्टैंड इन हेड कोच के रोल की सहराना करता है. अपनी महान ऑनफील्ड साझेदारी के जैसे राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने का काम किया है.
दोबारा कोच बनने पर क्या बोले राहुल द्रविड़
भारतीय हेड कोच ने कहा, 'टीम इंडिया के साथ पिछले 2 साल काफी यादगार रहे हैं. हमने साथ में उतार-चढ़ाव देखे और इस दौरान सपोर्ट और ग्रुप में दोस्ती शानदार रही है. हमने ड्रेसिंग रूम में जो कल्चर सेट किया है उसपर हमे गर्व है. यह कल्चर लचीला खड़ा है, भले फिर जीत या हार हो. हमारी टीम वो स्किल और पैशन रखती है जो शानदार है और हमने जिस पर बात जोर दिया है, वो ये है कि सही प्रोसेस को फॉलो करो और अपनी तैयारियों पर टिके रहें, जिसका पूरे परिणाम पर सीधा असर पड़ा है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं बीसीसीआई का मुझ पर भरोसा जताने, मेरे नजरिए की पुष्टि और इस दौरान सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.'