Advertisment

मोंटे कार्लो मास्टर्स में खेलेंगे राफेल नडाल

मोंटे कार्लो मास्टर्स में खेलेंगे राफेल नडाल

author-image
IANS
New Update
Rafael Nadal

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल आठ अप्रैल से होने वाले मोंटे कार्लो मास्टर्स में खेलेंगे। इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के आयोजकों ने यह जानकारी दी है। नडाल कूल्हे की चोट से उबरने के बाद वापसी करेंगे।

नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में अमेरिका के मैकेंजी मैकडोनाल्ड से हारने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं जहां उनकी कूल्हे की चोट बढ़ गयी थी।

स्पेनिश खिलाड़ी इसी चोट के कारण इंडियन वेल्स मास्टर्स और मियामी ओपन में नहीं उतरे थे।

मोंटे कार्लो मास्टर्स में नडाल 11 बार विजेता रहे हैं जिसमें 2005 से 2012 तक लगातार आठ खिताब शामिल हैं। मोंटे कार्लो मास्टर्स का 116वां संस्करण पहला बड़ा यूरोपियन टूर्नामेंट है जिससे क्ले सत्र की शुरूआत होती है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment