देवधर ट्रॉफीः आर अश्विन को मिली भारत ए टीम की कमान, बी टीम को संभालेंगे श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 11 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के अलावा देवधर ट्रॉफी के लिए भी भारत ए की कप्तानी संभालेंगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
देवधर ट्रॉफीः आर अश्विन को मिली भारत ए टीम की कमान, बी टीम को संभालेंगे श्रेयस अय्यर

आर अश्विन (फाइल फोटो)

भारतीय टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 11 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के अलावा देवधर ट्रॉफी के लिए भी भारत ए की कप्तानी संभालेंगे।

Advertisment

जबकि भारत बी की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। आपको बता दें कि देवधर ट्रॉफी का आयोजन धर्मशाला में चार से आठ मार्च तक किया जाएगा।

देवधर ट्रॉफी के लिए टेस्ट मैच के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारत ए टीम में जबकि उमेश यादव को भारत बी टीम में रखा गया है। मोहम्मद शमी जोहानिस्बर्ग में हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच के बाद अभी तक कोई भी मैच नहीं खेले हैं।

विश्व चैंपियन अंडर-19 टीम में से पृथ्वी शॉ, और शुभमन गिल को भारत ए टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने नागपुर में रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 14 से 18 मार्च के बीच होने वाले ईरानी कप के लिए भी शेष भारत टीम का चयन किया है जिसकी अगुवाई करूण नायर करेंगे।

भारत ए टीम:

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, अक्षदीप नाथ, शुभमन गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बासिल थम्पी, कुलवंत खेजरोलिया, रोहित रायुडू।

भारत बी टीम:

श्रेयस अय्यर (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, अंकित बावने, मनोज तिवारी, सिद्धेष लाड, कोना भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव , रजत पाटीदार।

शेष भारत टीम: करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, के एस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सैनी, अतित सेठ।

और पढ़ेंः आईपीएल-2018 में किंग्स इवेलन पंजाब की कमान संभालेंगे अश्विन

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Mohmmad Shami india b team deodhar trophy prithive shaw R Ashwin shreyas lyer india a team
      
Advertisment