logo-image

पंजाब के मुख्यमंत्री ने महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर दी बधाई

पंजाब के मुख्यमंत्री ने महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर दी बधाई

Updated on: 02 Aug 2021, 02:15 PM

चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय महिला हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, हमारी महिला हॉकी टीम पर मुझे गर्व है जिन्होंने तीन बार की ओलंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कि या है।

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, अमृतसर की गुरजीत कौर को बधाई हो जिन्होंने खेल का एकमात्र गोल किया। हम इतिहास रचने के बेहद करीब है। आप सभी को शुभकामनाएं, गोल्ड जीतिए।

टीम की ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने खेल के 22वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर एकमात्र गोल किया जिसके दम पर भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.