अब सुनील गावस्कर के समर्थन में आए सचिन तेंदुलकर, कहा- विश्व कप में पाकिस्तान को नहीं देने 2 अंक

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ‘लेकिन मेरे लिए भारत सर्वोपरि है और मेरा देश जो भी फैसला करेगा मैं तहेदिल से उसका समर्थन करूंगा.’

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ‘लेकिन मेरे लिए भारत सर्वोपरि है और मेरा देश जो भी फैसला करेगा मैं तहेदिल से उसका समर्थन करूंगा.’

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अब सुनील गावस्कर के समर्थन में आए सचिन तेंदुलकर, कहा- विश्व कप में पाकिस्तान को नहीं देने 2 अंक

अब गावस्कर के समर्थन में आए तेंदुलकर, कहा- पाक को नहीं देने 2 अंक

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आगामी विश्व कप में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर-प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि भारत के लिए विश्व कप में 16 जून को होने वाले मुकाबले से हटने के बजाय उसे हराना बेहतर होगा. पुलवामा (Pulwama) आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद इस मैच से हटने की मांग उठ रही है.

Advertisment

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ‘भारत ने विश्व कप में हमेशा पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. अब फिर से उन्हें हराने का समय है. मैं निजी तौर पर उन्हें दो अंक देना पसंद नहीं करूंगा क्योंकि इससे टूर्नमेंट में उन्हें मदद मिलेगी.’

और पढ़ें: BCCI ने लिया बड़ा फैसला, IPL 12 में नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी, जानें क्यों 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ‘लेकिन मेरे लिए भारत सर्वोपरि है और मेरा देश जो भी फैसला करेगा मैं तहेदिल से उसका समर्थन करूंगा.’

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे खिलाड़ियों ने जहां पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्ण बहिष्कार की मांग की है वहीं सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने गुरुवार को कहा था कि अगर भारत अगर 16 जून को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला करता है तो यह उसकी हार होगी.

और पढ़ें: Syed Mushtaq Ali Trophy: जब पालम के मैदान पर दिखा गली ब्वॉय का रंग, सब कुछ हुआ 'बहुत हार्ड' 

विश्व कप ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहा है. शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट को संचालित करने वाली प्रशासकों की समिति ने कोई फैसला नहीं करने का निर्णय किया. भारत का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका से होगा.

Source : News Nation Bureau

India vs Pakistan Sachin tendulkar Pulwama Attack
      
Advertisment