चेतेश्‍वर पुजारा का शतक, भारत ने पांच विकेट पर 297 रन बनाए

टेस्ट में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुराजा (100 रिटायर्ड हर्ट) के शानदार शतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट्स-11 के साथ जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 297 रन बना लिए.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
चेतेश्‍वर पुजारा का शतक, भारत ने पांच विकेट पर 297 रन बनाए

अभ्‍यास मैच के दौरान टीम इंडिया, फोटो बीसीसीआई ट्वीटर हैंडल

टेस्ट में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुराजा (100 रिटायर्ड हर्ट) के शानदार शतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट्स-11 के साथ जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 297 रन बना लिए. टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 88.5 ओवरों का सामना किया. 187 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाने वाले पुजारा के अलावा उसके लिए रोहित शर्मा ने 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा लोकेश राहुल ने 36 और ऋषभ पंत ने 33 रन बनाए. हनुमा विहारी 37 और रवींद्र जडेजा एक रन पर नाबाद हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः Ashes 2019: आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टेस्ट टीम में नियमित ओपनर का दर्जा हासिल करने की ओर बढ़ रहे मयंक अग्रवाल (12) सस्ते मे आउट हो गए. उनका विकेट 36 के कुल योग पर गिरा. उनका स्थान लेने पुजारा विकेट पर आए. इस बीच राहुल ने कुछ आकर्षक शाट्स लगाए, लेकिन 52 के कुल योग पर वह भी पवेलियन लौट गए. राहुल वे 46 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाया.
उनके तुरंत बाद भारत को कप्तान अजिंक्य रहाणे (1) के रूप में एक गम्भीर झटका लगा लंच तक भारत ने 53 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रहाणे का स्थान लेने आए रोहित ने पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला.

यह भी पढ़ें ः क्रुणाल पांड्या ने खरीदी इतनी महंगी कार, कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान

रोहित का विकेट 185 के कुल योग पर गिरा. रोहित ने 115 गेंदों की संयमित पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया.हनुमा विहारी इसके बाद पुजारा का साथ देने आए. दोनों ने चायकाल तक स्कोर को चार विकेट पर 219 रनों तक पहुंचाया. विहारी के साथ साझेदारी के दौरान ही पुजारा ने अपना शतक पूरा किया लेकिन इसी बीच वह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. चायकाल के बाद बारिश भी आई और थोड़ी देर के लिए खेल रुका रहा. पुजारा की असमय विदाई के बाद पंत विकेट पर आए और खुलकर शाट्स लगाए. पंत ने 53 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया. वह हालांकि 33 के निजी योग पर आउट हो गए. उस समय कुल योग 296 रन था. इसके बाद विहारी और जडेजा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया. विहारी ने 101 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए हैं. वेस्टइंडीज-ए की ओर से जोनाथन कार्टर ने तीन विकेट लिए हैं जबकि केयोंग हाडिर्ंग तथा अकीम फ्रेजर को एक-एक सफलता मिली.

Source : आईएएनएस

India Vs West Indies Series Cheteshwar Pujara Cricket Indian Cricket team india vs west indies Live
      
Advertisment