/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/24/azam-khan-67.jpg)
उल्टे बल्ले से रन दौड़ते आजम खान( Photo Credit : सोशल मीडिया)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान के बेटे आजम खान PSL 2020 (पाकिस्तान सुपर लीग) में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेल रहे हैं. आजम खान यूं तो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार वे अपने अजीबो-गरीब खेल की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. रविवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स और कराची किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा था, जहां उन्होंने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच चुने गए.
ये भी पढ़ें- ओमान के युसूफ अब्दुलरहीम अल बालुशी पर लगा 7 साल का प्रतिबंध, ICC ने भ्रष्टाचार के मामले में पाया दोषी
उल्टे बल्ले से रन लेकर सुर्खियों में आए आजम
क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए आजम ने उल्टे बल्ले से रन लिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. आजम ने कराची किंग्स के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली. इस दौरान एक बार जब उन्होंने रन लिया तो उनके बल्ले का मुंह उल्टा था यानि बल्ले का हत्था नीचे था और बल्ले का बॉटम उनके हाथों में है.
If you hold the bat upside down, you get to the crease early
The Legend Azam Khan#PSLV2020pic.twitter.com/JiXsIHIeOk— Faizan Rasul (@FaizanRasul11) February 23, 2020
ये भी पढ़ें- Women T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, राचेल ने खेली 60 रनों की पारी
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
आमतौर पर बल्ले का हत्था पकड़ कर बल्लेबाज रन के लिए दौड़ता लेकिन आजम ने इससे उलट किया. उनके इस रन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ट्विटर पर लोगों ने कहा कि आजम ने क्रिकेट को नया रूप दिया है. आजम को उनके वजन के लिए निशाना बनाया जाता है. साथ ही मोइन खान के बेटे होने के कारण भी वह निशाने पर रहते हैं.
(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)
Source : News Nation Bureau