वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 का आगाज शुक्रवार से हो रहा है और इसके उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, राणा दग्गुबाती और क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर सहित विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियां मौजूद रहेंगी।
कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण की शुरुआत 28 जुलाई से हैदराबाद में हो रही है, जिसमें दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के कई सितारे मौजूद रहेंगे।
फिल्म जगत की हस्तियों की बात की जाए, तो अपनी आगामी फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' की रिलीज का इंतजार कर रहे अक्षय के साथ 'बाहुबली' के भल्लाल देव दग्गुबाती, दक्षिण भारतीय फिल्म के लोकप्रिय अभिनेता अल्लु अर्जुन, राम चरण तथा निर्माता और वितरक अल्लु अरविंद इस समारोह में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
फिल्म जगत की हस्तियों के अलावा, इस उद्घाटन समारोह में खेल जगत से भी कई जाने-माने लोग शामिल होंगे। इसमें क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं।
इसके अलावा, हाल ही में इंडोनेशिया ओपन और सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत कर सुर्खियां बटोरने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत, उनके गुरु और दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद, बी. साई प्रणीत और 2008 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी गुरु साईदत्त भी उपस्थित रहेंगे।
आईसीसी महिला विश्व कप-2017 के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भी अपनी उपस्थिति से इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगी।
इसके अलावा, इस समारोह में एन. प्रसाद, रामु राव और चामुंडेश्वरी जैसे दिग्गज भी मौजूद रहेंगे।
इन सभी दिग्गजों की उपस्थिति में कबड्डी लीग सीजन-5 का आगाज होगा। इस दौरान, लीग का पहला मैच तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज तथा यू-मुंबा और पुनेरी पल्टन के बीच खेला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि लीग का नया सीजन नए रूप में सबके सामने आ रहा है। इस बार आठ नहीं, बल्कि 12 टीमें एकदूसरे से अगले तीन माह तक प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी। लीग का फाइनल मैच 28 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा।
Source : IANS