Advertisment

सचिन तेंदुलकर के नक्शेकदम पर चल रहे हैं पृथ्वी, 'क्रिकेट के भगवान' से मिली है ये खास सलाह

क्रिकेट के अलावा बाकी के अन्य पसंदीदा खेलों के बारे में शॉ ने कहा, "मैं गोल्फ, टेबल टेनिस खेलता हूं और तैराकी करता हूं." कोविड-19 के कारण लागू बंद में शॉ ने फिट रहने की अहमियत पर भी जोर दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
prithvi shaw

पृथ्वी शॉ( Photo Credit : getty images)

Advertisment

भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मंगलवार को कहा है कि उनके आदर्श सचिन तेंदुलकर ने हमेशा उनसे अपना स्वाभाविक खेल खेलने और मैदान के बाहर शांत रहने को कहा है. पृथ्वी ने यह बात अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में कही. टेस्ट में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज शॉ ने कहा, "उनका (सचिन) मेरे ऊपर बड़ा प्रभाव है. मैं जब आठ साल का था तब मैं उनसे पहली बार मिला था. उन्होंने हमेशा मुझसे अपना स्वाभाविक खेल और स्थिति के हिसाब से खेलने को कहा है. मैदान के बाहर उन्होंने मुझे शांत रहने को कहा है."

ये भी पढ़ें- अपने फेवरिट क्रिकेटरों से बातचीत कर सकेंगे फैंस, 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शुरू होगा 'क्रिकटॉक कार्यक्रम'

शॉ ने बताया कि तेंदुलकर ने एक बार उनसे ग्रिप बदलने को मना कर दिया था. उन्होंने कहा, "मैं निचले हाथ को ज्यादा इस्तेमाल करने वाला खिलाड़ी हूं और सचिन सर ने मुझसे मेरी ग्रिप न बदलने को कहा था. मैं युवा था और प्रशिक्षकों की सलाह पर ग्रिप बदलता था, लेकिन सचिन सर के कहने के बाद मैंने ऐसा नहीं किया." अक्सर शॉ की तुलना सचिन से की जाती है. इस तुलना पर शॉ ने कहा, "जब लोग मेरी तुलना उनसे करते हैं तो दबाव बढ़ता है, लेकिन मैं इसे चुनौती की तरह लेता हूं. मैं उनकी तरह खेलने की कोशिश करता हूं. वह क्रिकेट के भगवान हैं."

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के विश्व चैंपियन बनने पर इस कीवी दिग्गज को है आपत्ति, बोले- बेन स्टोक्स को आउट दिया जाना चाहिए था

क्रिकेट के अलावा बाकी के अन्य पसंदीदा खेलों के बारे में शॉ ने कहा, "मैं गोल्फ, टेबल टेनिस खेलता हूं और तैराकी करता हूं." कोविड-19 के कारण लागू बंद में शॉ ने फिट रहने की अहमियत पर भी जोर दिया. बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली बीते साल कैपिटल्स के मेंटॉर थे. उनके साथ समय बिताने को लेकर शॉ ने कहा, "उनके साथ शानदार अनुभव मिला और उन्होंने मेरी काफी मदद की, क्योंकि वह जानते हैं कि युवाओं को कैसे मोटिवेट करना है. यह शानदार अनुभव था." शॉ से जब अपना पसंदीदा सलामी जोड़ीदार पूछा गया तो उन्होंने कहा, "शिखर धवन क्योंकि मैंने अधिकतर समय उनके साथ ही पारी की शुरुआत की है."

Source : IANS

Cricket News Sachin tendulkar lockdown Prithvi Shaw Batting Style Prithvi Shaw
Advertisment
Advertisment
Advertisment