/newsnation/media/media_files/2025/11/06/president-droupadi-murmu-meets-and-congratulates-champion-indian-womens-world-cup-team-photos-surfaced-2025-11-06-14-35-43.jpg)
president droupadi murmu meets and congratulates champion Indian womens world cup team Photos surfaced Photograph: (President of India/X)
President Droupadi Murmu Meets champion Indian Womens Team: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला टीम इस वक्त दिल्ली में है. जहां, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चैंपियन महिला टीम से मुलाकात की और फिर सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें भी साझा की हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की मुलाकात
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत की चैंपियन महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की. ये मुलाकात राष्ट्रपति भवन में हुई, जहां राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को सराहा और उन्हें इस जीत की बधाई दी. इसके बाद प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें साझा की गई हैं, साथ ही एक खूबसूरत कैप्शन में लिखा.
कैप्शन में लिखा है कि, आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने टीम को बधाई दी और कहा कि उन्होंने इतिहास रच दिया है और युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन गई हैं. यह टीम भारत का प्रतिबिंब है. वे विभिन्न क्षेत्रों, विभिन्न सामाजिक पृष्ठभूमियों और विभिन्न परिस्थितियों का प्रतिनिधित्व करती हैं, लेकिन वे एक टीम हैं, भारत.
Members of the Indian Women Cricket team, winner of the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. The President congratulated the team and said that they have created history and have become role models for younger generation.… pic.twitter.com/lHBBXRcPh5
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 6, 2025
प्रधानमंत्री ने भी की मुलाकात
वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने खिताबी जीत दर्ज की. इसके बाद से हर तरफ से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. इस बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली पूरी टीम से मुलाकात की और खिलाड़ियों को सराहा और उनका हौंसला बढ़ाया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi hosted the champions of the Women’s World Cup at his residence at Lok Kalyan Marg on 5th November.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Captain Harmanpreet Kaur says, "We remember the last time we met you in 2017, we could not get the trophy, but we are really proud that this… pic.twitter.com/vV1CgNNfBY
भारतीय महिला टीम ने खिताबी जीत दर्ज कर रचा इतिहास
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार वनडे आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहीं.
बताते चलें, इससे पहले साल 2005 और 2017 में भी टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा था. मगर, इस बार टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर ट्रॉफी उठाई.
ये भी पढ़ें: PM MODI: पीएम मोदी से हरलीन देओल ने पूछ लिया स्किन केयर रुटीन, जानिए क्या मिला जवाब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us