President Droupadi Murmu: भारत की चैंपियन महिला टीम को राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू ने दी बधाई - 'युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन गई हैं'

President Droupadi Murmu Meets champion Indian Womens Team: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत की चैंपियन महिला टीम के साथ मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.

President Droupadi Murmu Meets champion Indian Womens Team: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत की चैंपियन महिला टीम के साथ मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
president droupadi murmu meets and congratulates champion Indian womens world cup team Photos surfaced

president droupadi murmu meets and congratulates champion Indian womens world cup team Photos surfaced Photograph: (President of India/X)

President Droupadi Murmu Meets champion Indian Womens Team: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला टीम इस वक्त दिल्ली में है. जहां, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चैंपियन महिला टीम से मुलाकात की और फिर सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें भी साझा की हैं.

Advertisment

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की मुलाकात

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत की चैंपियन महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की. ये मुलाकात राष्ट्रपति भवन में हुई, जहां राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को सराहा और उन्हें इस जीत की बधाई दी. इसके बाद प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें साझा की गई हैं, साथ ही एक खूबसूरत कैप्शन में लिखा. 

कैप्शन में लिखा है कि, आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने टीम को बधाई दी और कहा कि उन्होंने इतिहास रच दिया है और युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन गई हैं. यह टीम भारत का प्रतिबिंब है. वे विभिन्न क्षेत्रों, विभिन्न सामाजिक पृष्ठभूमियों और विभिन्न परिस्थितियों का प्रतिनिधित्व करती हैं, लेकिन वे एक टीम हैं, भारत.

प्रधानमंत्री ने भी की मुलाकात

वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने खिताबी जीत दर्ज की. इसके बाद से हर तरफ से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. इस बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली पूरी टीम से मुलाकात की और खिलाड़ियों को सराहा और उनका हौंसला बढ़ाया.

भारतीय महिला टीम ने खिताबी जीत दर्ज कर रचा इतिहास

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार वनडे आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहीं.

बताते चलें, इससे पहले साल 2005 और 2017 में भी टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा था. मगर, इस बार टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर ट्रॉफी उठाई.

ये भी पढ़ें: PM MODI: पीएम मोदी से हरलीन देओल ने पूछ लिया स्किन केयर रुटीन, जानिए क्या मिला जवाब

President Droupadi Murmu
Advertisment