प्रमुख शटलर प्रमोद भगत ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2023 के एकल फाइनल में पहुँच गए हैं। उन्होंने अपने युगल जोड़ीदार सुकान्त कदम के साथ टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में भी जगह बना ली है।
प्रमोद भगत ने जापान के डाइसके फुजिहारा के खिलाफ मुकाबला कड़े संघर्ष में एक घंटे 26 मिनट में 19-21, 21-19, 21-12 से जीता।
फुजिहारा ने पहला गेम 21-19 से जीत लिया लेकिन प्रमोद ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए इसे 21-19 से जीतकर मैच को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया। प्रमोद ने निर्णायक गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए 21-12 से जीत हासिल की और फाइनल में पहुँच गए।
प्रमोद का फाइनल में हमवतन कुमार नितेश से मुकाबला होगा।
पुरुष युगल में प्रमोद और सुकान्त ने हमवतन कुमार नितेश और तरुण को 21-17, 21-16 से हराया। फाइनल में भारतीय जोड़ी का कोरिया के जू दोंगजेई और शिन क्युंग ह्वान से मुकाबला होगा।
इस बीच सुकान्त कदम हमवतन तरुण से एकल सेमीफाइनल में 52 मिनट में 16-21, 21-19, 12-21 से हार गए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS