/newsnation/media/media_files/2025/05/29/fPMtM9psX6N4fVMvIF6T.jpg)
Pragyan Ojha became league commissioner of the tennis ball cricket league The Legendary T10 Photograph: (Social media)
Pragyan Ojha: 25 जून से जयपुर में शुरू हो रही टेनिस बॉल क्रिकेट लीग द लेजेनज़ी टी10 के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा को लीग कमिश्नर नियुक्त किया गया है. प्रज्ञान लीग के संचालन की देखरेख करेंगे और साथ ही इस नए तरह की प्रतियोगिता की सफलता व विकास को सुनिश्चित करेंगे. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि द लेजेनज़ी टी 10 का विजन भारत के स्ट्रीट क्रिकेटर्स को मंच प्रदान करना है.‘गली से टीवी तक’ के नारे पर केंद्रित यह लीग जुनून को पहचान में बदलने का अवसर देती है.
प्रज्ञान ओझा ने दिखाया उत्साह
द लेजेनज़ी टी10 लीग के बारे में बात करते हुए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके लीग कमिश्नर प्रज्ञान ओझा ने कहा कि, “द लेजेनज़ी टी10 का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं. यह ऐसा मंच है जो ग्रासरूट क्रिकेट को बड़ी पहचान से जोड़ता है. मैं भी ऐसे जुनूनी खिलाड़ियों के साथ काम करने और कुछ खास बनाने को लेकर बहुत उत्सुक हूं.”
द लेजेनजी टी10 के चेयरमैन श्री वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि, “हमने अपने स्थानीय पार्कों और गलियों में बहुत सारी बेहतरीन टैलेंटेड खिलाड़ी देखे हैं. द लेजेनजी टी 10 लीग का मंच ऐसी ही युवा प्रतिभाओं के लिए है, जिनमें अद्भुत कौशल और प्रदर्शन की भूख है. हमारा लक्ष्य एक ऐसा मंच तैयार करना है जो टेनिस बॉल क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल कर रख देगा.”
इरफान पठान भी हैं लीग का हिस्सा
द लेजेनजी टी10 लीग में पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी इरफान पठान भी लीग से जुड़े रहेंगे, जो न ही सिर्फ खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे, बल्कि मैदान पर उनके साथ खेलते भी नजर आएंगे. सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखे जा सकेंगे.
कैसे कर सकते हैं एनरोल
द लेजेनजी टी10 में अगर आप हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आप 6 गेंदों का बल्लेबाजी या गेंदबाजी के वीडियो के साथ एंट्री फीस भरकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद हर प्रतिभागी को एक खास द लीजेंड टी10 क्रिकेट बैट गिफ्ट के रूप में मिलेगा.
आवेदन करने वाले टॉप 5,000 खिलाड़ियों को सिल्वर टिकट दिया जाएगा, जो उन्हें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बंगलुरू और इंदौर जैसे पांच प्रमुख शहरों में फिजिकल ट्रायल्स में भाग लेने का मौका देगा. इसके साथ ही, उन्हें एक साल का ऑनलाइन क्रिकेट ट्रेनिंग मॉड्यूल भी मिलेगा.
ट्रायल्स से चुने गए 150 बेस्ट खिलाड़ियों को गोल्डन टिकट मिलेगा, जो उन्हें अगली स्टेज तक ले जाएगा. इनमें से 72 खिलाड़ियों को डायमंड टिकट और ऑक्शन के माध्यम से अंतिम चयन में जगह मिलेगी और वे द लेजेनज़ी टी10 लीग में खेल सकेंगे, बचे हुए 78 खिलाड़ी गोल्डन टिकट के साथ अगले सीजन के लिए सीधे अपनी जगह सुरक्षित कर लेंगे.