logo-image

Tokyo Olympic 2020 में क्वॉलिफिकेशन को लेकर आश्वस्त हैं भारतीय हॉकी टीम, जानें क्यों

भारतीय टीम ने हाल ही में तोक्यो (Tokyo) में ओलिंपिक टेस्ट टूर्नामेंट (Olympic Test Tournament) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर खिताब जीता.

Updated on: 30 Aug 2019, 06:44 PM

नई दिल्ली:

अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) का मानना है कि ओलिंपिक क्वॉलिफायर से पहले दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम के खिलाफ खेलने से भारतीय हॉकी टीम का मनोबल बढ़ेगा. भारतीय टीम ने हाल ही में तोक्यो (Tokyo) में ओलिंपिक टेस्ट टूर्नामेंट (Olympic Test Tournament) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर खिताब जीता. दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय टीम सितंबर में बेल्जियम का दौरा करेगी जबकि ओलिंपिक क्वॉलिफायर नवंबर में खेले जाने हैं.

पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) ने कहा, ‘बेल्जियम दौरा काफी अहम है. वह दुनिया की दूसरे नंबर की टीम है और अगर हम उसके खिलाफ अच्छा खेल सके तो हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा. उम्मीद है कि हम उन्हें उनकी धरती पर हरा सकेंगे.’

और पढ़ें: पाकिस्तान की इस नापाक हरकत पर भड़के हरभजन सिंह- खुद भगवान न बनें

उन्होंने ओलिंपिक टेस्ट टूर्नामेंट (Olympic Test Tournament) में मिली सफलता के बारे में कहा, ‘पिछले कुछ महीने में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. ओलिंपिक टेस्ट टूर्नामेंट (Olympic Test Tournament) में मिली सफलता ने साबित कर दिया कि हमारी बेंच स्ट्रेंथ भी शानदार है. टीम में बेहतरीन संतुलन है और हमें ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने का यकीन है.’

भारतीय महिला टीम ने भी ओलिंपिक टेस्ट टूर्नामेंट (Olympic Test Tournament) जीता. गोलकीपर सविता ने कहा कि मैदान पर आपसी संवाद सफलता की कुंजी रहा.

और पढ़ें: अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर BCCI ने रविंद्र जडेजा और पूनम यादव को दी बधाई, जानें क्या कहा

उन्होंने कहा, ‘हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो मैचों में हराकर आत्मविश्वास बढ़ा. खिलाड़ियों का मैदान पर आपसी संवाद अच्छा था जिससे हम जीत सके.’

भारतीय महिला हॉकी टीम सितंबर में इंग्लैंड से ओलिंपिक क्वॉलिफायर खेलेगी.