कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ चुके मोहम्मद कैफ ने पीएम मोदी को दी बधाई तो ये मिला जबाव

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम सबके सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत ने मोदी की सुनामी को कायम रखा। इन दोनों राज्‍यों में बीजेपी ने तीन चौथाई से ज्‍यादा सीटें हासिल की हैं। ऐसे में हर कोई बीजेपी को जीत की बधाई दे रहा है।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम सबके सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत ने मोदी की सुनामी को कायम रखा। इन दोनों राज्‍यों में बीजेपी ने तीन चौथाई से ज्‍यादा सीटें हासिल की हैं। ऐसे में हर कोई बीजेपी को जीत की बधाई दे रहा है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ चुके मोहम्मद कैफ ने पीएम मोदी को दी बधाई तो ये मिला जबाव

मोहम्मद कैफ और पीएम मोदी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम सबके सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत ने मोदी की सुनामी को कायम रखा। इन दोनों राज्‍यों में बीजेपी ने तीन चौथाई से ज्‍यादा सीटें हासिल की हैं। ऐसे में हर कोई बीजेपी को जीत की बधाई दे रहा है।

Advertisment

टीम इंडिया की ओर से क्रिकेट खेल चुके मोहम्‍मद कैफ ने इस जीत पर प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को ट्विटर के जरिये बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कैफ की इस बधाई पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते जवाब दिया है। कैफ ने ट्वीट पर लिखा, 'यूपी और उत्‍तराखंड में बेहतरीन जीत पर@BJP4India और @narendramodi ji को बधाई..यूपी की जीत बेहद बड़ी है'।

यह भी पढ़ें- Live: यूपी-उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के बाद दिल्ली में मोदी का मेगा रोड शो, शिवराज सिंह चौहान और वसुन्धरा राजे भी पहुंचे

जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जवाब में लिखा, 'बहुत-बहुत धन्‍यवाद, हां,जीत का पैमाना और समर्थन ऐतिहासिक है।'

गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ ने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के फुलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2015 में कैफ स्‍वच्‍छ भारत अभियान का हिस्‍सा रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें इस अभियान के लिए नॉमिनेट किया था।

यह भी पढ़ें- भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू टेस्ट में डीआरएस मुद्दे पर कार्रवाई न होने पर प्लेसिस ने जताई हैरानी

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi mohammad kaif up assembly elecyion result 2017
      
Advertisment