/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/12/45-kaif.png)
मोहम्मद कैफ और पीएम मोदी
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम सबके सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत ने मोदी की सुनामी को कायम रखा। इन दोनों राज्यों में बीजेपी ने तीन चौथाई से ज्यादा सीटें हासिल की हैं। ऐसे में हर कोई बीजेपी को जीत की बधाई दे रहा है।
मोहम्मद कैफ और पीएम मोदी
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम सबके सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत ने मोदी की सुनामी को कायम रखा। इन दोनों राज्यों में बीजेपी ने तीन चौथाई से ज्यादा सीटें हासिल की हैं। ऐसे में हर कोई बीजेपी को जीत की बधाई दे रहा है।
टीम इंडिया की ओर से क्रिकेट खेल चुके मोहम्मद कैफ ने इस जीत पर प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को ट्विटर के जरिये बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कैफ की इस बधाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते जवाब दिया है। कैफ ने ट्वीट पर लिखा, 'यूपी और उत्तराखंड में बेहतरीन जीत पर@BJP4India और @narendramodi ji को बधाई..यूपी की जीत बेहद बड़ी है'।
Congratulations @BJP4India and @narendramodi ji for a spectacular victory in UP and Uttarakhand. UP victory is massive.#ElectionResults
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 11, 2017
जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जवाब में लिखा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद, हां,जीत का पैमाना और समर्थन ऐतिहासिक है।'
Thanks a lot. Yes, the scale and support is historical. https://t.co/C6gX9YoqUg
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ ने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के फुलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2015 में कैफ स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस अभियान के लिए नॉमिनेट किया था।
यह भी पढ़ें- भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू टेस्ट में डीआरएस मुद्दे पर कार्रवाई न होने पर प्लेसिस ने जताई हैरानी
Source : News Nation Bureau