जानें क्यों पीएम मोदी ने गौतम गंभीर को कहा थैंक्स, पढ़ें पूरा लेटर

PM Modi wrote Thanks Letter to Gautam Gambhir: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ साझा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद दिया है.

PM Modi wrote Thanks Letter to Gautam Gambhir: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ साझा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद दिया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जानें क्यों पीएम मोदी ने गौतम गंभीर को कहा थैंक्स, पढ़ें पूरा लेटर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)

हाल ही में क्रिकेट से सन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खेलों में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया है और लोगों के सामाजिक जीवन में योगदान के लिए उनका धन्यवाद दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस पूर्व भारतीय ओपनर का जिक्र खासतौर पर आईसीसी टी-20 विश्व कप 2007 और आईसीसी विश्व कप 2011 में उनके अहम योगदान के लिए किया.

Advertisment

पीएम ने उनके सुनहरे करियर को याद करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ साझा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद दिया है.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी आपको प्यार भरे शब्दों के लिए धन्यवाद. प्रशंसकों और देशवासियों के प्यार और सहयोग के बगैर मुझे कुछ हासिल नहीं हो पाता. मेरी सारी उपलब्धियां देश को समर्पित हैं.'

और पढ़ें: Ranji Trophy 2018-19, Day 3, Roundup: शुभमन गिल के 268 से पंजाब मजबूत, देखें दिन भर का हाल

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लिखे पत्र में कहा,

प्रिय गौतम,
मैं पत्र की शुरुआत आपको भारतीय खेलों के विकास में आपके बेहतरीन योगदान के लिए बधाई के साथ करता हूं. भारतवर्ष सदैव देश के लिए किए गए आपके यादगार प्रदर्शन के लिए आभारी रहेगा. जिनकी बदौलत हमारे देश को कई ऐतिहासिक जीत मिली.

यह सब जानते हैं कि क्रिकेट आपके जीवन का सबसे बड़ा जुनून था. बेहद कम उम्र से आपने क्रिकेट खेलना शुरू किया और एक बड़ा खिलाड़ी बनने की इच्छा को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया. मैं निश्चित रूप से ये बात कह सकता हूं कि आपने अपनी इस यात्रा के दौरान जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना किया होगा लेकिन अपने समर्पण और जिद की वजह से आप देश का प्रतिनिधित्व करने में सफल रहे.

एक छोटे से अंतराल में आप भारतीय टीम के एक विश्वसनीय आरंभिक बल्लेबाज बनकर उभरे जिन्होंने अधिकांश मौकों पर टीम को आतिशी शुरुआत की. हाल के दिनों में भारतीय टीम ने दो बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल की जिसमें साल 2007 में आयोजित आईसीसी टी-20 विश्वकप और आईसीसी विश्वकप 2011 शामिल हैं. इन दोनों टूर्नामेंट के दौरान आपने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इनके फाइनल मुकाबलों में आपका प्रदर्शन सराहनीय रहा.

और पढ़ें: अपने रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर ने दिया राजनीति से जुड़ने के सवाल पर जवाब, जानें क्या कहा

खेल के अलावा आप समाज सेवा के कई कार्यों में आगे रहे हैं. आपकी इन पहलों को देखना बेहद सुखद है. किसी विशिष्ट व्यक्ति द्वारा लोगों का रास्ता दिखाना और समाज के पिछड़े लोगों के जीवन में बड़े और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपना बहुमूल्य समय देना और संसाधन मुहैया कराना अच्छा है.

आपने भूखों को भोजन उपलब्ध कराने और गरीबों को शिक्षित करने के लिए जो कार्य किए वह निसंदेह समाज की भलाई के लिए आपका अर्थपूर्ण योगदान है. कई सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों खासकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के मसले पर आपने जिस तरह निर्भीक विचार लोगों के सामने रखे उसने आपको लोगों का चहेता बना दिया.

आपने जब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की उस निर्णय की वजह से अापके कई हितचिंतकों और प्रशंसकों को निराशा हुई. हालांकि इस निर्णय से एक कार्य का अंत नहीं बल्कि आपके जीवन में अन्य कई कार्यों की शुरुआत होगी. आपके पास अब जीवन के उन पहलुओं पर काम करने का मौका और समय होगा जिन्हें आप काफी पहले से करना चाहते होंगे लेकिन तब उसके लिए आपके पास वक्त नहीं रहा होगा.

और पढ़ें: रिटायरमेंट पर बोले गौतम गंभीर- अपनी बेबाकी से दुश्मन बनाये पर चैन से सोया

मेरी ओर से आपको भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और एक बार फिर से आपको शानदार करियर के लिए बधाई. हमें मैदान पर यादगार पल देने के लिए धन्यवाद.
आपका
नरेंद्र मोदी

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi gautam gambhir PM Modi lauds Gautam gambhir gautam gambhir social works
      
Advertisment