/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/03/narendra-modi-assocham-ani-23.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की प्रत्येक जनता को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गदों की मदद लेंगे. पीएम मोदी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली की मदद से देश के कोने-कोने में कोरोना वायरस से लड़ने का संदेश पहुंचाएंगे. इसके लिए पीएम इन सभी लोगों से बातचीत भी करेंगे.
क्रिकेटरों के अलावा अन्य खिलाड़ियों की भी ली जाएगी मदद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिकेटरों के अलावा देश भर की खेल हस्तियों से बात करेंगे और उनके लोगों तक संदेश पहुंचाने की अपील करेंगे. पीएम मोदी देश में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों की वजह से बने मुश्किल हालातों में देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने की कोशिश कर रहे है.
ये भी पढ़ें- डकवर्थ लुइस नियम का अविष्कार करने वाले टोनी लुईस का निधन, आईसीसी ने जताया शोक
सूत्रों ने कहा, " प्रधानमंत्री ना केवल गांगुली, तेंदुलकर और कोहली से कॉन्फ्रेंस कॉल करेंगे बल्कि देश के उन अन्य खेल हस्तियां भी बातचीत करेंगे होंगी जो आगे बढ़कर लोगों को यह संदेश दे सकें कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में लोग घरों के अंदर ही रहें और सुरक्षित रहें."
आईपीएल को लेकर नहीं होगी कोई बातचीत
यह पूछे जाने पर कि क्या इस बातचीत के दौरान क्रिकेट और आईपीएल पर भी चर्चा होगी, सूत्र ने कहा, "अगर आप पूछ रहे हैं कि क्या आईपीएल के भविष्य पर कोई फैसला होगा तो ऐसा नहीं होगा." कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया जा चुका है और बीसीसीआई अब इसे अक्टूबर-नवंबर के विंडो में कराने की सोच रही है.
ये भी पढ़ें- Video: सावधान चहल! रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह बना रहे हैं ये 'रहस्यमयी' रणनीति
हालांकि, ऐसा होना भी काफी मुश्किल है क्योंकि इसी समय ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप भी खेला जाना है. कोरोना को देखते हुए यदि ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन और आईसीसी संयुक्त रूप से टी20 विश्व कप के शेड्यूल में कोई बदलाव करता है तभी उस समय आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है.
Source : News Nation Bureau