लॉकडाउन के बीच पाकिस्तान में खिलाड़ियों का होगा ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट, जानें कैसे

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया के कई देश इस वक्त लॉकडाउन की स्थिति में हैं. इसमें पाकिस्तान भी शामिल है. लेकिन पाकिस्तान में अब एक नई कवायद शुरू की गई है.

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया के कई देश इस वक्त लॉकडाउन की स्थिति में हैं. इसमें पाकिस्तान भी शामिल है. लेकिन पाकिस्तान में अब एक नई कवायद शुरू की गई है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
cricket corona

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : file)

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया के कई देश इस वक्त लॉकडाउन की स्थिति में हैं. इसमें पाकिस्तान भी शामिल है. लेकिन पाकिस्तान में अब एक नई कवायद शुरू की गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) लॉकडाउन के कारण घरों में रह रहे अपने 200 से अधिक खिलाड़ियों का वीडियो लिंक के जरिये फिटनेस परीक्षण करेगा. साथ ही इस दौरान उन्हें यो - यो टेस्ट से भी गुजरना होगा. पीसीबी ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को शारीरिक तौर पर फिट रखने की कवायद में यह फैसला किया है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार फिटनेस परीक्षण 20 और 21 अप्रैल को किया जाएगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : VIDEO : डेविड वार्नर ने रविंद्र जडेजा की तरह की तलवारबाजी, जानिए क्या बोले जड्डू

कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर के अन्य देशों की तरह पाकिस्तान में भी 15 मार्च से क्रिकेट ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर उपाय कर रहा है. पाकिस्तान के कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक और टीम ट्रेनर यासिर मलिक ने सभी खिलाड़ियों को पत्र लिखकर उन्हें फिटनेस परीक्षण की जानकारी दी है.
इस पत्र में कहा गया है, सभी सीमाओं और सीमित संसाधनों के बावजूद हमने फिटनेस के लिए यह नई योजना बनाई है, जिसमें सभी को समान मौका मिलेगा. इसमें कहा गया है, आपको काफी पहले सूचित कर दिया गया है, ताकि आप खुद को इसके लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार रखो. सभी परीक्षण आपकी टीम के ट्रेनर द्वारा वीडियो लिंक के जरिये किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : मोहम्मद कैफ का मजाक बर्दाश्त नहीं कर पाए शोएब अख्तर, जानें क्या बोले

इसके अनुसार, अपना फिटनेस स्तर बनाए रखने के लिए आपको अनुशासित रहने और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के मुख्य ट्रेनर के सामने जबकि प्रांतीय खिलाड़ी अपने राज्यों के ट्रेनर के सामने फिटनेस परीक्षण देंगे. इस परीक्षण में एक मिनट में 60 पुश अप, एक मिनट में 50 सिट अप, एक मिनट में दस चिन अप आदि के अलावा लेवल 18 का यो-यो टेस्ट भी शामिल है.

Source : News Nation Bureau

corona-virus covid-19 PCB
Advertisment