BCCI ने सैलरी कर दी दोगुनी मगर फिऱ भी भारतीय क्रिकेटर खुश नहीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि की बीसीसीआी ने थोड़े दिनों पहले ही खिलाड़ियों के सालाना वेतन में दोगुनी बढ़ोतरी की थी लेकिन क्रिकेटर इससे भी खुश नहीं हैं

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
BCCI ने सैलरी कर दी दोगुनी  मगर फिऱ भी भारतीय क्रिकेटर खुश नहीं

फाइल फोटो

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि की बीसीसीआी ने थोड़े दिनों पहले ही खिलाड़ियों के सालाना वेतन में दोगुनी बढ़ोतरी की थी लेकिन क्रिकेटर इससे भी खुश नहीं हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें बीसीसीआई की आमदनी का बेहद कम हिस्सा मिल रहा है। यह बात पिछले कुछ महीने से उठ रही थी और खिलाड़ी बोर्ड के सामने अपनी इस बात को रखना चाहते थे।

Advertisment

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, 'पिछले तीन महीने से इस बात ने तूल पकड़ा है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में भी यह बात उठी थी। टीम का लगभग हर खिलाड़ी इस चर्चा में शामिल है।'

वेबसाइट के मुताबिक कोच अनिल कुंबले ने खिलाड़ियों की आय के मौजूदा ढांचे को पूरी तरह से बदलने की बात की है ताकि खिलाड़ियों को बोर्ड की आय का अच्छा हिस्सा मिले सिर्फ कुछ प्रतिशत नहीं। 2003 में लागू किए गए केंद्रीय अनुंबध को लाने में भी कुंबले ने अहम भूमिका निभाई थी।

सर्वोच्च अदालत ने बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के सामने इस महीने की शुरुआत में कुंबले ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की तरफ से बात रखी थी। वेबसाइट के सूत्रों के मुताबिक खिलाड़ी आने वाले दिनों में सीओए से मिल सकते हैं। हालांकि सीओए के अधिकारी ने इस तरह की किसी भी बैठक से इनकार किया है।

सीओए का मानना है कि कुंबले के प्रस्ताव में मौजूदा व्यवस्था को पूरी तरह से बदलने की बात है जिसमें काफी समय लगेगा।

वेबसाइट ने सीओए के अधिकारी के हवाले से लिखा है, 'कुंबले भी इस बात को जानते हैं कि यह रातों रात नहीं हो सकता। हम इस पर विचार करेंगे और देखेंगे कि क्या हो सकता है। यह एक या दो दिन में होने वाला काम नहीं है।'

बोर्ड ने पिछले सप्ताह ही खिलाड़ियों की वार्षिक आय में दोगुना इजाफा किया था। ग्रेड-ए के खिलाड़ियों को एक करोड़ की जगह दो करोड़ रुपये, ग्रेड-बी के खिलाड़ियों को 50 लाख से एक करोड़ और ग्रेड-सी के खिलाड़ियों को 25 लाख से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी।

बल्लेबाजी कोच संजय बांगर और फील्डिंग कोच आर.श्रीधर की आय में 50 फीसदी का इजाफा किया था।

Source : IANS

Anil Kumble Virat Kohli bcci India Cricket
      
Advertisment