logo-image

ऑस्ट्रेलियन ओपन : अजारेंका बोलीं, खिलाड़ियों को लगवानी चाहिए कोरोना वैक्सीन

ऑस्ट्रेलियन ओपन : अजारेंका बोलीं, खिलाड़ियों को लगवानी चाहिए कोरोना वैक्सीन

Updated on: 19 Jan 2022, 08:05 PM

मेलबर्न:

दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने नोवाक जोकोविच के मामले को देखते हुए कहा कि खिलाड़ियों को टीकाकरण करवाना चाहिए। साथ ही उन्होंने विज्ञान में विश्वास करने को कहा है।

अजारेंका ने कहा, मैं विज्ञान में विश्वास करने के साथ टीकाकरण में विश्वास करती हूं। मैंने वैक्सीन ली है। मैं अपने विश्वासों को हर किसी पर नहीं डालना चाहती। हालांकि, हम एक वैश्विक टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, जहां दुनियाभर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। हमें विभिन्न देशों के वैधताओं का सम्मान करना चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह बिना टीकाकरण के जोकोविच से जुड़े मामले को लेकर समर्थन करेंगी, तो उन्होंने कहा, इसे एक जनादेश के रूप में बनाने के लिए और भी बहुत कुछ है। लेकिन अगर आप मुझसे पूछें तो वैक्सीनेशन दुनिया में हर किसी के लिए मददगार होगा, खासकर जब हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा कर रहे हों।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.