Advertisment

पीटरसन ने टेस्ट के प्रति कोहली के जूनून को बताया अद्भुत

पीटरसन ने टेस्ट के प्रति कोहली के जूनून को बताया अद्भुत

author-image
IANS
New Update
Pieteren hail

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्डस के मैदान पर खेले दूसरे टेस्ट में जहां भारत ने मेजबान टीम को 151 रनों से हराया था, उस मैच में आक्रामक रवैये के कारण भारतीय कप्तान विराट कोहली को कुछ आलोचना से गुजरना पड़ा था। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारतीय कप्तान की सरहना करते हुए कहा कि उनका जोश और जूनून अद्भुत है और वह जिस तरह से अपने टीम को टेस्ट क्रिकेट में प्रेरित करते हैं, वह अविश्वनीय है।

कोहली को टेस्ट क्रिकेट में अद्भुत बताते हुए पीटरसन ने कहा, विराट को टेस्ट क्रिकेट का महत्व पता है और एक शानदार खिलाड़ी के रुप में वह उस तरह का प्र्दशन भी कर रहे हैं।

पीटरसन ने बुधवार को अपने ब्लॉग में लिखा, कोहली जानते हैं कि खेल के दिग्गज माने जाने के लिए उन्हें इस प्रारूप के साथ-साथ टी20 में भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। इसलिए वह इस प्रारूप को इतना महत्व देते हैं और ऐसे समय में जब टेस्ट क्रिकेट को जितना प्यार मिल रहा है, तो इस सुपरस्टार का खेल के प्रति जुनून देख कर अच्छा लग रहा है।

पीटरसन ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि अगर पहले टेस्ट में बारिश ने खलल नहीं डाला होता तो मेहमान टीम सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुकी होती।

--आईएएएनएस

रौशन/एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment