भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज से एक नई जिम्मेदारी में बंध गए हैं। भुवि की उनकी मंगेतर नूपुर नागर के साथ शादि हो गई है।
भुवनेश्वर कुमार की शादी पूरे विधि विधान से हुई । उनकी हल्दी और मेहंदी की रस्मों की तस्वीर शेयर की है। तस्वीरों के साथ जयमाल की वीडियो भी शेयर की गई है।
A post shared by Bhuvneshwar kumar (@bhuvi_addicted) on Nov 23, 2017 at 2:41am PST
A post shared by Bhuvneshwar kumar (@bhuvi_addicted) on Nov 23, 2017 at 2:19am PST
मेरठ के होटल में जयमाल के बाद विवाह के सभी कार्यक्रम में दोनों पक्ष के रिश्तेदार मौजूद थे। शादी की वीडियो bhuvi_addicted नाम के पेज से शेयरकी गई है।
भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था जिसके बाद उन्होंने शादी के लिए छुट्टी ली है। पहले टेस्ट में भुवि ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट लिए थे।