दिव्यांग क्रिकेट संघ ने लगाई बीसीसीआई से मदद की गुहार, जानें क्या है मामला

बीसीसीआई (BCCI) के चुनाव के बाद लोढ़ा समिति के मुताबिक, दिव्यांग क्रिकेटर संघ का बीसीसीआई (BCCI) में विलय हो जाएगा.

author-image
vineet kumar1
New Update
दिव्यांग क्रिकेट संघ ने लगाई बीसीसीआई से मदद की गुहार, जानें क्या है मामला

दिव्यांग क्रिकेट संघ ने लगाई BCCI से मदद की गुहार, जानें क्या है मामला

इंग्लैंड में हुई दिव्यांग टी20 विश्व क्रिकेट श्रृंखला के पहले आयोजन की विजेता बनी भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को कोई वित्तीय मदद नहीं मिली जिसके बाद भारतीय दिव्यांग क्रिकेटर संघ (पीसीसीएआई) के महासचिव रवि चौहान ने बीसीसीआई (BCCI) के प्रशासकों की समिति (सीओए) से मदद की गुहार लगायी है. बीसीसीआई (BCCI) के चुनाव के बाद लोढ़ा समिति के मुताबिक, दिव्यांग क्रिकेटर संघ का बीसीसीआई (BCCI) में विलय हो जाएगा. चौहान ने कहा कि फिलहाल दिव्यांग क्रिकेटरों को कोई मदद नहीं मिल रही जिससे उनके लिए खेल को जारी रखना काफी मुश्किल है.

Advertisment

और पढ़ें: एमएस धोनी को टी20 टीम में शामिल नहीं करने पर बोले सौरव गांगुली, कहा- ऋषभ पंत को मिले मौका

चौहान ने शनिवार को कहा, ' मैंने सीओए सदस्यों डायना मैडम (इडुल्जी) और विनोद राय से अपने खिलाड़ियों के लिए कुछ वित्तीय मदद देने की मांग की हैं. बीसीसीआई (BCCI) अगर खिलाड़ियों को कुछ नकद राशि देती है तो इससे खेल को जारी रखने मदद के साथ उनका मनोबल भी बढ़ेगा.'

चौहान ने कहा कि जिस तरह विदर्भ क्रिकेट संघ ने स्थानीय खिलाड़ी और विश्व विजेता टीम के सदस्य गुरुदास राउत का सम्मान किया उससे दूसरे राज्य इकाइयों को भी सीख लेनी चाहिए.

और पढ़ें: पाकिस्तान में सुरक्षा जायजों का दौरा करने जाएगी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम, पीसीबी ने की पुष्टि

उन्होंने कहा, ' विदर्भ क्रिकेट संघ ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को अपना लिया है और उन्होंने गुरूदास को दो लाख रूपये से सम्मानित किया. सभी खिलाड़ियों को उन्ही राज्य संघों से ऐसी मदद की जरूरत है.'

Source : PTI

COA Ravi Chauhan Physically challenged Cricketers PCCAI bcci
      
Advertisment