jaydev unadkat ( Photo Credit : jaydev unadkat instagram)
भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल के शानदार खिलाड़ियों में से एक जयदेव उनादकट भी आईपीएल से पहले शादी के बंधन में बंध गए हैं. आज ही जयदेव उनादकट ने अपनी मंगेतर रिनी के साथ शादी कर ली है. जयदेव उनादकट ने अपने शादी समारोह की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, तब जाकर लोगों को पता चला कि जयदेव उनादकट ने शादी कर ली है. हालांकि पूरा समारोह अपने ही लोगों के बीच हुआ है, इसलिए ज्यादा लोगों को इसकी भनक नहीं लगी.
यह भी पढ़ें : कुमार संगकारा ने आज के दिन को बताया खास, जानिए क्या है कारण
जयदेव उनादकट की शादी गुजरात के आणंद में मधुबन रिसॉर्ट में हुई है. उनादकट की पत्नी रिनी वकीली हैं और दोनों ने पिछले साल मार्च में सगाई कर ली थी. हालांकि इसी के बाद कोरोना वायरस का प्रकोप हो गया और सितंबर में आईपीएल शुरू हो गया, जिसे खेलने के लिए जयदेव यूएई चले गए थे. अब जाकर उन्होंने शादी की है, इस साल का आईपीएल अप्रेल में होने की संभावना जताई जा रही है.
Source : Sports Desk