Advertisment

PHOTOS : हार्दिक पांड्या को पसंद आई यह मॉडल, शादी करने की संभावना, जानें कौन है वह लड़की

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लगता है अब घर बसाने को लेकर कुछ गंभीर हो गए हैं. बताया जाता है कि वे एक मॉडल के साथ डेट कर रहे हैं

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
PHOTOS : हार्दिक पांड्या को पसंद आई यह मॉडल, शादी करने की संभावना, जानें कौन है वह लड़की

हार्दिक पांड्या का फाइल फोटो

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लगता है अब घर बसाने को लेकर कुछ गंभीर हो गए हैं. बताया जाता है कि वे एक मॉडल के साथ डेट कर रहे हैं और कुछ ही दिन पहले उन्‍होंने उस मॉडल को अपने परिवार वालों से भी मिलाया था. कुछ ही समय में शानदा प्रदर्शन करते हुए हार्दिक ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्‍की कर ली है. हालांकि पिछले कुछ समय से वे क्रिकेट से दूर हैं. 

View this post on Instagram

There’s a million fish in the sea... but I’m a mermaid 💁🏽‍♀️🧜‍♀️

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

हार्दिक पांड्या को वेस्‍टइंडीज में टेस्‍ट, एक दिवसीय और T-20 की टीम में शामिल किया गया था, उन्‍हें आराम दिया गया था. हालांकि अब जब दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आने को हैं तो हार्दिक पांड्या को फिर से टीम में शामिल किया गया है. उनका कैरियर अभी बहुत लंबा नहीं हुआ है, लेकिन कम समय में ही उन्‍होंने टीम में अपनी जगह पक्‍की कर ली है. बताया जाता है कि अब वे शादी भी पक्‍की करने के मूड में हैं. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार हार्दिक मॉडल नताशा स्‍टानकोविक के साथ डेट कर रहे हैं. खबर के अनुसार उन्‍होंने पिछले दिनों अपने परिवार से भी नताशा को मिलवाया था.

View this post on Instagram

#mondaymood

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

हार्दिक पांड्या स्‍टारडम की दुनिया को काफी पसंद करते हैं. उनका नाम अभी तक कई हीरोइनों और मॉडलों के साथ जुड़ चुका है. पिछले दिनों वे एक कार्यक्रम में अभिनेत्री लिसा हेडन के साथ रैंप पर वॉक करते हुए भी देखे गए थे. अब बात नताशा स्‍टानकोविक की. वे डांस रिएलिटी शो नच बलिए 9 की प्रतिभागी हैं. पिछले दिनों मशहूर हुए एक गाने डीजे वाले बाबू में भी वे दिखाई दी थी, यह गाना काफी मशहूर हुआ था. नताशा मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं और इस वक्‍त भारत में रहती हैं, कुछ ही समय में नताशा ने भी काफी मशहूरियत बटोरी है.

View this post on Instagram

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

View this post on Instagram

❣️✨

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

natasha stankovic Hardik Pandya news Hardik Pandya Sexist Hardik Pandya Affairs HARDIK Pandya marriage
Advertisment
Advertisment
Advertisment