धोनी का नया लुक, फोटो इंस्टाग्राम
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. महेंद्र सिंह धोनी भारतीय सेना को अपनी सेवाएं देकर वापस लौट आए हैं. वहां उन्होंने सेना की जबरदस्त तरीके से ट्रेनिंग ली. लेकिन अब उनका नया लुक सामने आया है. यानी अब धोनी जब भी मैदान में दिखेंगे तो अंदाज बिल्कुल नया होगा. हालांकि उनके नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. वे फिलहाल क्रिकेट से दूर बने हुए हैं.
View this post on InstagramMS Dhoni snapped at Mumbai airport last night! 😍✈ . . #MSDhoni #Dhoni #TravelDiary
A post shared by MS Dhoni / Mahi7781 (@msdhonifansofficial) on
यह भी पढ़ें ः VIDEO : आउट नहीं थे मयंक अग्रवाल, केएल राहुल के कारण जाना पड़ा पवेलियन
महेंद्र सिंह धोनी को जानने वाले जानते हैं कि उन्हें एकरूपता पसंद नहीं, वे अक्सर अपना लुक बदलते रहते हैं. आपको याद होगा जब धोनी ने क्रिकेट में पर्दापण किया था, तब उनके बाल लंबे थे. उनके इन वालों की तारीफ पाकिस्तान दौरे के वक्त पाक के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेश मुर्शरफ ने भी की थी. उनका यह लुक काफी पसंद किया गया, कई युवाओं ने भी उनकी तरह लंबे बाल रखना शुरू कर दिया था. इसके बाद जब भारत ने 2011 का विश्वकप भारत ने जीता तो अगले ही दिन जाकर धोनी ने अपने बाल कटवा दिए थे. इसके बाद धोनी काफी दिन तक ऐसे ही रहे. बाद में धोनी सामान्य लुक में दिखाई देने लगे थे. धोनी के बाल अब सफेदी मारने लगे हैं. अक्सर सिर और दाढ़ी के बाल उनके सफेद ही दिखाई दिए. अब जबकि धोनी सेना की ट्रेनिंग लेकर वापस आ गए हैं तो उनका नया लुक सुर्खियों में है. यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
View this post on InstagramMahi spotted with a fan in Taj lands end mumbai!😍😇 #Dhoni #MSDhoni #MSD
A post shared by MS Dhoni / Mahi7781 (@msdhonifansofficial) on
PDT
View this post on InstagramMahi spotted with a fan in Taj lands end mumbai!😍😇 #Dhoni #MSDhoni #MSD
A post shared by MS Dhoni / Mahi7781 (@msdhonifansofficial) on
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो