logo-image

PHOTOS : क्रिकेटर हसन अली और हरियाणा की सामिया आरजू एक दूजे के हुए

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हसन अली और हरियाणा की रहने वाली सामिया आरजू का निकाह दुबई के पांच सितारा होटल एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क में हो गया.

Updated on: 21 Aug 2019, 01:52 PM

नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हसन अली और हरियाणा की रहने वाली सामिया आरजू का निकाह दुबई के पांच सितारा होटल एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क में हो गया. खास बात यह रही कि सामिया आरजू भारतीय परिधानों में नजर आईं, वहीं हसन अली ने पाकिस्‍तानी परिधान पहने. 

View this post on Instagram

------ THE FIRST LOOK ----- ON DEMAND OF OUR FANS!! Close up of #Cricketer Hassan Ali and Newly wedded wife Samiya Arzoo!! For those of you who don't know, Hassan Ali and Samiya belong to nations Across the borders, PakIndia!! LOVE BROUGHT THEM TOGETHER!! WE WISH THEM THE BEST OF LUCK FOR THEIR LIFE AHEAD! AND WE REALLY LOOK FORWARD TO THEIR REMARKS ON PAK-INDIA MATCHES! BOND MADE IN HEAVEN, UNIFIED ON EARTH!! Da Artist Photography takes pride in being the photographers for this Nikkah ceremony in Dubai! ------ Courtesy of @daartistphoto ------ BOOK US NOW! PAK🇵🇰: +92 345 6749600 UAE🇦🇪: +971 52 6749600 MUA: @mishiangellomakeup Hairstyle: @danihairstylist1

A post shared by Da Artist Wedding Photography® (@daartistphoto) on

यह भी पढ़ें ः POLL : टेस्‍ट क्रिकेट में भारत का सबसे बेहतर कप्‍तान कौन, यहां जानें 48 हजार लोगों की राय

सामिया हरियाणा के मेवात की रहने वाली हैं और वे पिछले करीब तीन साल से अमीरात एयरलाइंस कंपनी में एक फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं. उनका परिवार दिल्‍ली में ही रहता है. वहीं हसन अली पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले हैं, सामिया और अली की पहली मुलाकात दुबई में ही हुई थी. हसन अली और शामिया आरजू की शादी काफी समय से भारत और पाकिस्‍तान में चर्चा का विषय बनी हुई है. आयोजन के दौरान शादी से पहले की रस्में भी की गई. कपल ने बुर्ज अल अरब बीच पर अपना प्री- वेडिंग शूट भी करवाया था. दोनों का निकाह मंगलवार शाम छह बजे हुआ. देर रात 10 बजे के करीब विदाई हुई.

यह भी पढ़ें ः कप्‍तान विराट कोहली ने मैच से पहले बल्‍लेबाजों को किया आगाह, जानें क्‍या कहा

इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की थी. शोएब के बाद हसन अली चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जिन्‍होंने भारतीय लड़की से शादी की है. शोएब मलिक से पहले जहीर अब्बास और मोहसिन खान ने भी भारत की लड़कियों से शादी की है.