हसन अली और सामिया की शादी की तस्वीर, फोटो इंस्टाग्राम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हसन अली और हरियाणा की रहने वाली सामिया आरजू का निकाह दुबई के पांच सितारा होटल एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क में हो गया. खास बात यह रही कि सामिया आरजू भारतीय परिधानों में नजर आईं, वहीं हसन अली ने पाकिस्तानी परिधान पहने.
यह भी पढ़ें ः POLL : टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे बेहतर कप्तान कौन, यहां जानें 48 हजार लोगों की राय
सामिया हरियाणा के मेवात की रहने वाली हैं और वे पिछले करीब तीन साल से अमीरात एयरलाइंस कंपनी में एक फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं. उनका परिवार दिल्ली में ही रहता है. वहीं हसन अली पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले हैं, सामिया और अली की पहली मुलाकात दुबई में ही हुई थी. हसन अली और शामिया आरजू की शादी काफी समय से भारत और पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है. आयोजन के दौरान शादी से पहले की रस्में भी की गई. कपल ने बुर्ज अल अरब बीच पर अपना प्री- वेडिंग शूट भी करवाया था. दोनों का निकाह मंगलवार शाम छह बजे हुआ. देर रात 10 बजे के करीब विदाई हुई.
यह भी पढ़ें ः कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले बल्लेबाजों को किया आगाह, जानें क्या कहा
इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की थी. शोएब के बाद हसन अली चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारतीय लड़की से शादी की है. शोएब मलिक से पहले जहीर अब्बास और मोहसिन खान ने भी भारत की लड़कियों से शादी की है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us