Advertisment

PHOTOS : भारतीय हसीना को दिल दे बैठे आस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्‍लेन मैक्‍सवेल, जल्‍द हो सकती है शादी

विदेशी क्रिकेटरों पर भारतीय युवतियों की खूबसूरती और सादगी छाई हुई है. हाल ही में पाकिस्‍तान के क्रिकेटर ने भारतीय मूल की शामिया आरजू से शादी की थी

author-image
Pankaj Mishra
New Update
PHOTOS : भारतीय हसीना को दिल दे बैठे आस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्‍लेन मैक्‍सवेल, जल्‍द हो सकती है शादी

फोटो विनी रमन के इंस्‍टाग्राम से

Advertisment

विदेशी क्रिकेटरों पर भारतीय युवतियों की खूबसूरती और सादगी छाई हुई है. हाल ही में पाकिस्‍तान के क्रिकेटर ने भारतीय मूल की शामिया आरजू से शादी की थी, अब एक और क्रिकेटर भारतीय लड़की को दिल दे बैठा है. दोनों लंबे समय से डेटिंग कर रहे हैं, अब जल्‍द ही शादी करने जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल की. 

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान दौरे पर जाने को तैयार हुई यह टीम, 10 साल पहले हुआ था आतंकी हमला

View this post on Instagram

Irish bartenders are the friendliest people we’ve ever met ☘️🇮🇪 #tommytourist #dublin @gmaxi_32

A post shared by VINI (@vini.raman) on

आस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्‍लेन मैक्‍सवेल भारतीय मूल की विनी रमन से शादी कर रहे हैं. दोनों लंबे अर्से से साथ हैं, दोनों एक दूसरे के साथ ही तस्‍वीरें सोशल मीडिय पर भी डालते रहते हैं. मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो दोनों रिलेशनशिप में हैं. दोनों एक दूसरे के साथ काफी लंबा समय बिता रहे हैं. साथ ही उसकी तस्‍वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, इसी तरह की कुछ तस्‍वीरें इस वक्‍त वायरल हो रही हैं. दोनों जल्‍द शादी कर सकते हैं, लेकिन शादी कब करेंगे इसका फिलहाल कुछ पता नहीं है.

यह भी पढ़ें ः BCCI ने घोषित किया टीम इंडिया का नया कोचिंग स्टाफ, विक्रम राठौड़ बने नए बल्लेबाजी कोच

View this post on Instagram

Today I’m off to watch this guy at Lords, this is living 😍🙌🏏 @homeofcricket @lancashirecricket #proudaspunch

A post shared by VINI (@vini.raman) on

विनी रमन पिछले काफी समय से आस्‍ट्रेलया में ही रहती हैं. बताया जाता है कि विनी और ग्‍लेन मैक्‍सवेल की मुलाकात वहीं पर किसी कार्यक्रम के दौरान हुई थी, जिसने बाद में सिलसिले का रूप ले लिया. इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए. खास बात यह भी है कि दोनों सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं और बिना छिपाए फोटो भी उस पर शेयर कर रहे हैं.
इससे पहले शॉन टैट भी भारतीय लड़की से शादी कर चुके हैं, वहीं कुछ ही दिन पहले पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज अली हसन भी भारत के हरियाणा की रहने वाली शामिया आरजू से शादी की थी. इन दोनों की तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

View this post on Instagram

double chins @ the Burj 🌞🇦🇪

A post shared by VINI (@vini.raman) on

View this post on Instagram

Australian Cricket Awards • @gmaxi_32 🥂💕

A post shared by VINI (@vini.raman) on

View this post on Instagram

backseat bandits • priyanka chopra had the right idea 😜😏

A post shared by VINI (@vini.raman) on

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Glen Maxwell Glen Maxwell Marriage india and australia Austrlian Cricketer Vini Raman Social Media Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment