logo-image

प्रधानमंत्री मोदी ने अवनि के प्रदर्शन को सराहा

प्रधानमंत्री मोदी ने अवनि के प्रदर्शन को सराहा

Updated on: 30 Aug 2021, 06:00 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखारा को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।

पैरालंपिक मुकाबले के महिला 10 मीटर एयर राइफल के दूसरे राउंड में अवनि ने 249.6 अंक हासिल किये।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, अद्भुत प्रदर्शन अवनि। कड़ी मेहनत के स्वभाव और खेल के प्रति जुनून से ही ये संभव हो पाया है। आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

अवनि राजस्थान में वन विभाग अधिकारी के पद पर काम कर रहीं हैं। उनकी ट्रेनिंग जयपुर के जेडिए शूटिंग रेंज में हुई है। सातवें नम्बर पर क्वालीफाइ क रते हुए 621.7 अंक हासिल कर अवनि ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

साल 2012 के एक सड़क हादसे के बाद से अवनि व्हील चेयर पर हैं।

साल 2017 से ही अवनि ने क ई मेडल जीते हैंे, साथ ही 2017 के (डब्लूएसपीएस) विश्व कप में रजत पदक, बैंककॉक (डब्लूएसपीएस) विश्व कप में कांस्य पदक, ओसिजेक में रजत पदक, साल 2019 में रजत पदक के साथ ही अवनि ने फरवरी 2019 में दुबई में जीत हासिल की और टोक्यो पैरालंपिक का कोटा हासिल किया।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.